'कल्कि 2898 AD' से प्रभास की नई झलक आई सामने, जानिए क्या होगा किरदार का नाम
क्या है खबर?
नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' पिछले लंबे वक्त चर्चा में हैं।
प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म यह इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है।
दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
अब महा शिवरात्रि के खास मौके पर निर्माताओं ने 'कल्कि 2898 AD' का नया पोस्टटर साझा किया है, जिसमें प्रभास का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
प्रभास
9 मई को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसे 600 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
फिल्म में प्रभास का किरदार भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि से प्रेरित है।
पोस्टर साझा कर निर्माताओं ने दर्शकों को प्रभास के किरदार से मुलाकात करवाई है। फिल्म में उनका नाम 'भैरवा' होगा।
उन्होंने लिखा, 'काशी की भविष्य की गलियों से, 'भैरवा' से मिलिए।'
'कल्कि 2898 AD' 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
From the future streets of Kasi, Introducing 'BHAIRAVA' from #Kalki2898AD.#Prabhas #Kalki2898ADonMay9 @SrBachchan @ikamalhaasan @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @Kalki2898AD pic.twitter.com/GzJyO3V5iQ
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) March 8, 2024