प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' का महाभारत से क्या है नाता? नाग अश्विन ने किया खुलासा
क्या है खबर?
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है और अक्सर ही चर्चा में बनी रहती है।
बीते दिनों फिल्म की विदेशी बाजार में रिलीज को लेकर मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थीं तो इसकी रिलीज तारीख में भी बदलाव हुआ था।
इसी बीच अब निर्देशक नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 AD' के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा कीं और साथ ही बताया कि इसका महाभारत से क्या नाता है।
बयान
महाभारत काल से शुरू होगी फिल्म की कहानी
अश्विन ने एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म का नाम 'कल्कि 2898 AD' रखने की वजह बताई।
उन्होंने कहा, "हमारी फिल्म महाभारत काल में शुरू होगी और 2898 में समाप्त होगी। यही फिल्म का शीर्षक है, जिसे 'कल्कि 2898 ईस्वी' कहते हैं। यह 6000 साल की दूरी तय करती है।"
उन्होंने फिल्म की समयरेखा पर कहा, "हम 2898 AD से 6000 साल पीछे जाए तो 3102 BC पूर्व में पहुंचेंगे, जब कहते हैं कि भगवान कृष्ण का अंतिम अवतार हुआ था।"
तैयारी
हॉलीवुड साइंस-फिक्शन की तरह फिल्म नहीं बनाना चाहते निर्देशक
इसके साथ ही निर्देशन ने बताया कि वह कल्पना करके उस समय की दुनिया बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वे इसे भारतीय स्तर पर ही रखेंगे और ऐसे में उनके सामने चुनौती है कि इसे हॉलीवुड की साइंस-फिक्शन फिल्म 'ब्लेड रनर' की तरह न बनाए।
मालूम हो कि फिल्म को काफी समय तक 'प्रोजेक्ट के' के नाम से बुलाया जा रहा था, फिर 'सैन डिएगो कॉमिक-कॉन' में इसकी पहली झलक दिखाने के दौरान इसके नए नाम का ऐलान हुआ।
अनबन
मेकर्स की प्रभास और वितरकों के साथ अनबन की आई थीं खबरें
ईटाइम्स के अनुसार, विदेशी बाजार में फिल्म की रिलीज के लिए मेकर्स 110 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे, लेकिन वितरकों को सौदा मंजूर नहीं था। ऐसे में अब निर्माताओं के इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिलीज करने की बात सामने आ रही है।
इसके अलावा मेकर्स की प्रभास से भी नाराजगी की खबरें सामने आई थीं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अभिनेता ने कई सीन बॉडी डबल के साथ फिल्माए हैं, जो मेकर्स को रास नहीं आया।
रिलीज
9 मई को रिलीज होगी फिल्म
'कल्कि 2898 AD' एक पौराणिक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसे निर्माता 2 भागों में लाने की तैयारी कर रहे हैं।
600 करोड़ रुपये की लागत में बन रही इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।
इनके अलावा जूनियर एनटीआर, विजय देवरकोंडा, दुलकर सलमान और नानी कैमियो कर सकते हैं।
पहले यह फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी तो अब यह 9 मई को दर्शकों के बीच आएगी।