प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक
क्या है खबर?
रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म रिलीज होते ही इसके चरित्रों और संवादों पर बवाल खड़ा हो गया, जिसके चलते 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब 'आदिपुरुष' एक नहीं, बल्कि 2 OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
'आदिपुरुष' में प्रभास ने राम, कृति सैनन ने जानकी और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है।
कारण
जानिए 2 प्लेटफॉर्म पर क्यों रिलीज हुई फिल्म
वैसे तो आम तौर पर किसी भी फिल्म को सिर्फ एक ही OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है, लेकिन 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने फिल्म को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर एक साथ रिलीज किया है।
दरअलस, प्राइम वीडियो पर यह फिल्म तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में उपलब्ध है, जबकि हिंदी दर्शक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
600 करोड़ की लागत में बनी 'आदिपुरुष' ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
timeless saga of the victory of good over evil! 🔥 #AdipurushOnPrime, watch now
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 11, 2023
available in Telugu, Kannada,Tamil and Malayalamhttps://t.co/B4XPNyeIkV pic.twitter.com/4qMas3UJ6P