प्रभास के लिए बाकी एक्शन फिल्मों से कैसे अलग थी 'सालार', बताया अनुभव
प्रभास का दक्षिण भारत में अलग प्रशंसक वर्ग है, जो उनके लिए सिनेमाघरों में उत्साहित नजर आता है। 'बाहुबली' के बाद उनका यह स्टारडम उत्तर भारत में भी फैल गया और वह इस दौर के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार हो गए। इन दिनों प्रभास अपनी फिल्म 'सालार' के लिए चर्चा में है। इस फिल्म में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। अब एक बातचीत में उन्होंने बताया है कि यह फिल्म बाकी एक्शन फिल्मों से कैसे अलग है।
एक्शन से जुड़ी होंगी मजबूत भावनाएं
टाइम्स नेटवर्क से बातचीत में प्रभास ने कहा, "सालार में 2 भाइयों का मजबूत रिश्ता दिखाया जाएगा। इसमें खूब एक्शन होगा, लेकिन इसके पीछे की वजह बेहद भावुक होगी। इसकी कहानी में एक्शन और भावनाओं का दिलचस्प मिश्रण है। इसके अलावा जो बात इसे खास बनाती है, वो है पर्दे के पीछे पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रशांत नील (निर्देशक) के साथ मेरी दोस्ती। इसका प्रभाव पर्दे पर हमारी केमिस्ट्री में भी पड़ा है।"
इस वजह से भी अलग है किरदार
प्रभास जिस तरह के किरदार निभाते हैं, उसके लिए उन्हें काफी शारीरिक बदलाव करने पड़ते हैं। इस किरदार के साथ ऐसा नहीं था। उन्होंने बताया, "इस किरदार के लिए शारीरिक तैयारियां मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए थीं। इसमें ज्यादा शारीरिक बदलाव की जरूरत नहीं थी, लेकिन एक खास फिटनेस रूटीन का पालन करना था। इस किरदार को बेहतर करने के लिए भावनात्मक बारीकियों को समझने की ज्यादा जरूरत थी।"
'बाहुबली' से शुरू हुआ पैन इंडिया फिल्मों का चलन
प्रभास की 'बाहुबली' के बाद भारतीय सिनेमा में पैन इंडिया फिल्मों का चलन बढ़ गया। दक्षिण और उत्तर भारत के कलाकार कई फिल्मों के लिए साझेदारी करने लगे। अभिनेता ने इस पर कहा, "बाहुबली के बाद पैन इंडिया फिल्मों का बढ़ना संतोष देता है। वह फिल्म बदलाव के एक पल की तरह महसूस होती है, जिसमें संस्कृति और कहानियों का आदान-प्रदान होने लगा और दोनों फिल्म जगत के बीच साझेदारी बढ़ने लगी।
22 दिसंबर को रिलीज हो रही फिल्म
'सालार' 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन 'KGF' फेम प्रशांत नील ने किया है। इसमें प्रभास और सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। इसकी कहानी दो दोस्तों के गहरी दोस्ती पर आधारित है। फिल्म के 2 ट्रेलर जारी हो चुके हैं, जिससे प्रशंसकों में उत्साह काफी बढ़ गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'सालार' से एक 1 दिन पहले ही शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई है। सिनेमाघरों में इन दोनों फिल्मों का टकराव लंबे समय से चर्चा में था। दोनों सितारों के प्रशंसक भी इन फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़ते नजर आए थे।