'सालार' की 'KGF' से तुलना पर पृथ्वीराज सुकुमारन ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
पिछले काफी समय से प्रभास की 'सालार' चर्चा में है। यह फिल्म इसलिए भी सुर्खियां में है, क्योंकि इसके निर्देशन की कमान प्रशांत नील ने संभाली है, जो 'KGF' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी पेश कर चुके हैं। 'सालार' के ट्रेलर आने के बाद लोग इसकी तुलना यश की 'KGF' से कर रहे हैं। अब फिल्म के अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने दावा किया है कि फिल्म के आने के बाद लोग 'KGF' को भूल जाएंगे और सारी तुलना बंद हो जाएगी।
'KGF' याद नहीं आएगी आपको- पृथ्वीराज सुकुमारन
DNA को पृथ्वीराज ने बताया, "मैं प्रशांत नील का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं समझता हूं कि तुलनाएं कहां से आती हैं। 'KGF' अभिनेता यश हमारी फिल्म 'सालार' का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दोनों फिल्मों की तुलना खत्म होने का नाम नहीं ल रही।" उन्होंने आगे लिखा, " फिल्म 'KGF' और 'सालार' दोनों को देखने के बाद मैं आपको बता सकता हूं कि 10 मिनट 'सालार' देखने के बाद आपको तुलनाओं की याद नहीं आएगी और 'KGF' को भूल जाओगे।"
'सालार' 22 दिसंबर को होगी रिलीज
'सालार' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से होगा। फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्डी, माइम गोपी जैसे सितारे नजर आएंगे। 'सालार' की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) की है। फिल्म के 'KGF' क्रॉसओवर की भी चर्चा थी। हालांकि, निर्देशक प्रशांत ने इन खबरों का साफ खंडन किया था।