संदीप रेड्डी वांगा संग काम करना चाहते हैं ऋषभ शेट्टी, बोले- उनके सोचने का तरीका अलग
'कांतारा' से देशभर में लोकप्रिय हुए ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जय हनुमान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान 'हनु-मान' के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इस बीच ऋषभ हाल ही में राणा दग्गुबाती के शो 'राणा दग्गुबाती शो' में पहुंचे, जहां उन्होंने खुलकर बातचीत की। इस शो में ऋषभ ने 'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करने की इच्छा जताई।
ऋषभ ने कही ये बात
अपने शो जब राणा ने ऋषभ से पूछा कि उनके पसंदीदा निर्देशक कौन हैं तो उन्होंने कहा, "मैं संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम करना चाहता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। आप इसे पागलपन भी कह सकते हैं।" उन्होंने संदीप की तारीफ करते हुए आगे कहा, "कोई भी उनकी तरह नहीं सोच सकता है और मुझे लगता है कि वह भी फिर से उसी तरह नहीं सोच सकते हैं। मैं संदीप सर के साथ काम करना पसंद करूंगा।"
'एनिमल' से बढ़ी लोकप्रियता
'एनिमल' की आपार सफलता के बार संदीप को लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है। हर अभिनेता उनके साथ काम करना चाहता है। इस वक्त वह हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित निर्देशकों में से एक हैं। 'एनिमल' की बात करें तो यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म में रणबीर कपूर का खूंखार अवतार देखने को मिला था। प्रशंसकों को 'एनिमल' के सीक्वल 'एनिमल पार्क' का इंतजार है।