Page Loader
'प्रोजेक्ट K' से प्रभास की पहली झलक आई सामने, दिखा धांसू अवतार 
'प्रोजेक्ट K' से प्रभास की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: ट्विटर/@PrabhasRaju)

'प्रोजेक्ट K' से प्रभास की पहली झलक आई सामने, दिखा धांसू अवतार 

Jul 19, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

'प्रोजेक्ट K' न सिर्फ प्रभास, बल्कि 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही है। जहां कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने 'प्रोजेक्ट K' से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक जारी किया था, वहीं अब फिल्म से प्रभास की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें सुपरस्टार का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। तस्वीर साझा करते हुए प्रभास ने लिखा, 'हीरो उठ गया। अब खेल बदल गया।'

सालार

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

'प्रोजेक्ट K' का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। यह फिल्म प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये तक जाएगा। 'प्रोजेक्ट K' में प्रभास के साथ पहली बार दीपिका नजर आएंगी, वहीं कमल हासन और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में दुलकर सलमान के शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पहली झलक