प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' ने दुनियाभर में केवल 11 दिन में कमाए 900 करोड़ रुपये
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की अदाकारी से सजी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' शुरुआत से दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किए बैठी है। इस फिल्म को सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी खूब प्यार मिल रहा है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 500 करोड़ रुपये की दहलीज छू चुकी है, वहीं अब 'कल्कि 2898 AD' ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
600 करोड़ रुपये है फिल्म का बजट
दुनियाभर में 'कल्कि 2898 AD' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। वैजयंती मूवीज की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये कमा चुकी है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जादुई मील के पत्थर की ओर बढ़ते हुए...।' फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है। 'कल्कि 2898 AD' ने भारत में 507 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।