
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' अब होगी 12 मिनट छोटी
क्या है खबर?
हाल में साउथ स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' की रिलीज डेट घोषित हुई है। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अब जब फिल्म की रिलीज को महज कुछ दिन बचे हैं, तो मेकर्स ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। खबरों की मानें तो मेकर्स ने स्वेच्छा से अपनी फिल्म 'राधे श्याम' के रन टाइम को छोटा किया है।
कहा जा रहा है कि अब 'राधे श्याम' 12 मिनट छोटी हो गई है।
रिपोर्ट
फिल्म को बेहतर बनाने के लिए की गई एडिटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अब प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' 12 मिनट छोटी हो गई है। मेकर्स ने स्वेच्छा से इसमें कई सीन काटे हैं। वहीं, फिल्म में कई सीक्वेंस को जोड़ा भी गया है।
फिल्म के तेलुगु वर्जन में 12 मिनट की कटौती की गई है। खबरों की मानें तो फिल्म को बेहतर बनाने के लिए इसके कुछ हिस्सों को संपादित किया गया है।
इसे फिल्म एडिटिंग का ही हिस्सा माना जा रहा है।
समय
पहले 2 घंटे 30 मिनट लंबी थी फिल्म
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 22 दिसंबर, 2021 को फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया था। उस वक्त फिल्म की अवधि 150 मिनट यानी 2 घंटे 30 मिनट थी।
CBFC के अनुसार, फिल्म में 56 संशोधन किए गए हैं। इनमें से करीब 49 कट ऐसे हैं, जिसे मेकर्स द्वारा किया गया है। इस दौरान 7 जगहों पर फिल्म में नए सीन जोड़े गए हैं।
निर्माताओं ने 23 मिनट के फुटेज को हटा दिया और कुल 11 मिनट के दृश्य जोड़े।
जानकारी
फिल्म के हिन्दी वर्जन में भी किया गया बदलाव
एडिटिंग के बाद अब यह फिल्म 138 मिनट की है। इसका मतलब है कि आप 2 घंटे 18 मिनट लंबी फिल्म का लुत्फ थिएटर में उठा पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के हिन्दी वर्जन में भी इसी तरह के बदलाव किए गए हैं।
फ्रेश जोड़ी
पहली बार प्रभास और पूजा हेगड़े साथ नजर आएंगे
काफी समय बाद प्रभास एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार प्रभास और पूजा एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। राधा कृष्ण कुमार ने फिल्म का निर्देशन किया है।
हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। ट्रेलर में प्रभास एक ज्योतिष के किरदार में नजर आए, जो पूजा के प्यार में पड़ा हुआ है।
फिल्म हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी।
कलाकार
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
इस फिल्म में सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे। इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है।
फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है।
मेकर्स ने इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर एक बड़े बजट में बनाया है। उम्मीद है कि दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'राधे श्याम' की कड़ी टक्कर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से होने वाली है। 'द कश्मीर फाइल्स' भी 11 मार्च को आएगी। इसके बाद 18 मार्च को आने वाली अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' से फिल्म का क्लैश होगा।