Page Loader
प्रभास के प्रशंसकों ने फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग
प्रभास के प्रशंसकों ने फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग

प्रभास के प्रशंसकों ने फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग

Oct 24, 2022
11:55 am

क्या है खबर?

आंध प्रदेश के एक थिएटर में उस समय आग लग गई, जब दिग्गज साउथ अभिनेता प्रभास के प्रशंसकों ने उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पटाखे फोड़े। यह घटना रविवार को घटित हुई, जब उनके जन्मदिन (23 अक्टूबर) के खास मौके पर उनकी फिल्म 'बिल्ला' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। बताया जा रहा है कि प्रभास के प्रशंसकों ने अति उत्साह में थिएटर में जमकर पटाखे छोड़े थे।

रिपोर्ट

थिएटर के कर्मचारियों ने बुझाई आग, कोई हताहत नहीं

IANS के मुताबिक, यह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के ताडेपल्लीगुडेम शहर में हुई है। वेंकटरमण थिएटर की सीटों में आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जब आग की लपटें तेजी से फैलनी लगीं तो दर्शक थिएटर छोड़कर भागने लगे। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ और थिएटर के कर्मचारियों ने कुछ लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया। लोगों की तत्परता और सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी

प्रभास ने इस साल नहीं मनाया अपना जन्मदिन

प्रभास के चाचा और अभिनेता कृष्णम राजू का हाल में निधन हुआ। उनके निधन के कारण प्रभास ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाया। प्रभास के जन्मदिन के मौके पर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सिनेमाघरों में 'बिल्ला' को फिर से रिलीज किया गया था।

फिल्म

2009 में रिलीज हुई थी प्रभास की फिल्म 'बिल्ला'

प्रभास की 2009 में आई फिल्म 'बिल्ला' ने उन्हें खास पहचान दिलाई थी। यह इसी नाम से बनी तमिल फिल्म की तेलुगु रीमेक है। फिल्म के तेलुगु संस्करण में प्रभास के साथ अनुष्का शेट्टी और हंसिका मोटवानी भी नजर आई थीं। खास बात यह है कि इसमें प्रभास डबल रोल में दर्शकों से मुखातिब हुए हैं। उन्होंने अंडरकवर गैंगस्टर और उसके हमशक्ल के कैरेक्टर की दोहरी भूमिका निभाई है। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।

वर्कफ्रंट

ये हैं अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्में

'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। ओम राउत ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी। उनकी 'सालार' अगले साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। नाग अश्विन की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' भी उनके खाते से जुड़ी हुई है। उन्होंने पिछले साल ही फिल्म 'स्पिरिट' का ऐलान किया था। 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म के निर्देशक हैं।