
'प्रोजेक्ट K' की रिलीज हो सकती है स्थगित, शूटिंग के दौरान घायल हुए थे अमिताभ
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जाने-माने अभिनेता प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट K' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है।
'बाहुबली 2' के बाद से ही प्रभास हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। उनकी 'साहो' और 'राधे श्याम' जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं।
अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। 'प्रोजेक्ट K' गर्मियों के लिए स्थगित हो सकती है।
गौरतलब है बीते दिनों फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन हादसे का शिकार हो गए थे।
प्रोजेक्ट K
कई भाषाओं में रिलीज होगी 'प्रोजेक्ट K'
'प्रोजेक्ट K' एक साइंस-फिक्शन फिल्म है। इसमें दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण भी हैं। इसका लेखन और निर्देशन नाग अश्विन ने किया है।
यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। जिसको अब अगले साल गर्मियों में रिलीज करने की रिपोर्ट्स हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये तक जाएगा।
इस तेलुगू फिल्म को न सिर्फ हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में, बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी बनाए जाने की योजना है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#ProjectK rls may postpone to summer #Prabhas #Salaar
— LetsCinema (@letscinma) March 20, 2023