पूनम पांडे थीं इतनी संपत्ति की मालकिन, फोटोशूट से होती थी तगड़ी कमाई
क्या है खबर?
'कलैंडर गर्ल' के नाम से मशहूर पूनम पांडे का निधन हो गया है। सर्वाइकल कैंसर की वजह से महज 32 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।
पूनम के मैनेजर ने एक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की।
पूनम बेहद आलीशान जिंदगी जीती थीं। मुंबई में उन्हें अक्सर लग्जरी गाड़ियों में देखा गया।
ऐसे में आइए जानते हैं पूनम अपने पीछे कितने करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ कर गई हैं।
रिपोर्ट
पूनम के पास थीं ये गाड़ियां
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूनम अपने पीछे करीब 83 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गई हैं।
वह एक फिल्म में अभिनय करने के लिए 1 करोड़ रुपये तक लेती थीं।
अभिनेत्री के कार कलेक्शन की बात करें तो वह मर्सिडीज E-क्लास की मालकिन थीं, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है। इसके अलावा पूनम के पास 55 लाख रुपये की BMW 5-सीरीज थी।
पूनम मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान घर में रहती थीं, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
करियर
'लॉकअप' के पहले सीजन में नजर आई थीं पूनम
पूनम को आखिरी बार कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' के पहले सीजन में देखा गया था। हालांकि, वह ये शो नहीं जीत सकीं।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'लॉकअप' के लिए पूनम को हर सप्ताह करीब 3 लाख रुपये मिलते थे। इसके अलावा पूनम मैग्जीन के फोटोशूट से भी कमाई करती थीं।
बता दें, पूनम ने साल 2013 में फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
पूनम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे।