Page Loader
मॉडल पूनम पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब अदालत में होगी पेशी

मॉडल पूनम पांडे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब अदालत में होगी पेशी

May 11, 2020
11:59 am

क्या है खबर?

अक्सर किसी ने किसी वजह से विवादों में रहने वाली मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने अब एक बार फिर से कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, उन्हें रविवार की शाम को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वह बेवजह अपने दोस्त सैम अहमद के साथ कार में घूम रही थीं। अब इन दोनों पर FIR भी दर्ज कर ली गई है।

कारण

वजह पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगीं पूनम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीन ड्राइव की पुलिस ने पूनम (29 ) और उनके साथी सैम (46) गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे जब लॉकडाउन में बाहर आने की वजह पूछी तो उन्होंने गोलमोल जवाब देने शुरु कर दिए। इसके बाद पूनम पांडे और सैम पर लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया। उनकी BMW कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आज इन दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।

मुकदमा

पूनम पांडे पर लगी IPC की ये धाराएं

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मृत्युंजय हीरेमठ ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा है कि पूनम पांडे और सैम अहमद के खिलाफ IPC की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें, 269 में अंतर्गत किसी बीमारी को अपनी लापरवाही की वजह से फैलाने, जिससे दूसरे लोगों की जान को खतरे में डालने का आरोप होता है। इसके लिए अपराधी पर जुर्माना या छह महीने की जेल या फिर दोनों ही सजा दी जा सकती है।

जानकारी

जानिए क्या है धारा 188

धारा 188 की बात करें तो इसके तहत इसमें सरकार द्वारा दिए निर्देशों का पालन न करने पर अपराधी पर कार्रवाही हो सकती है। इसके अलावा अपराधी को कम से कम एक महीने जेल की सजा या जुर्माना या फिर दोनों भी हो सकते हैं।

सुर्खियां

अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं पूनम पांडे

गौरतलब है कि पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने इंटस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रही हैं। अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के कारण ही वह सुर्खियों में रहती हैं। पूनम 2011 से चर्चा में आईं, जब उन्होंने भारतीय टीम द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया के लिए न्यूड होने की बात कही थी। इसके बाद से ही वह रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं।