Page Loader
सनी देओल के बेटे राजवीर के साथ डेब्यू करेंगी पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा
राजवीर के साथ डेब्यू करेंगी पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा

सनी देओल के बेटे राजवीर के साथ डेब्यू करेंगी पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा

May 20, 2022
07:05 pm

क्या है खबर?

पूनम ढिल्लों अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। रूपहले पर्दे से दूर चले जाने के बाद भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। बाकी स्टारकिड्स की तरह उनकी बेटी पलोमा भी बॉलीवुड की राह पकड़ने वाली हैं। वह सनी देओल के बेटे और अभिनेता राजवीर देओल के साथ फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी। वह अपने करियर की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन के साथ करने वाली हैं। फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन ही करेगी।

ट्विटर पोस्ट

पूनम ने ट्विटर पर शेयर की खुशखबरी

पूनम ने ट्विटर पर प्रशंसकों के साथ खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन के पोस्ट को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी की लॉन्चिंग राजश्री जैसे बैनर के साथ हो रही है, जिसकी फिल्में मैंने हमेशा पसंद की हैं। राजश्री की सत्यनिष्ठा और सफलता जगजाहिर है। दुर्भाग्य से मुझे कभी इस बैनर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला, हालांकि तारा चंद जी और मैं एक प्रोजेक्ट के लिए मिले थे।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पूनम का पोस्ट

शूटिंग

जुलाई में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

यह फिल्म प्रसिद्ध निर्माता सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है। फिलहाल इसका शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है। यह 59वीं फिल्म होगी, जिसका निर्माण राजश्री प्रोडक्शन कर रही है। इस साल जुलाई में इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू होगी। राजश्री जैसे बड़े प्रोडक्शन बैनर के साथ पलोमा की लॉन्चिंग बेहद खास है। अब देखना है कि पलोमा दर्शकों को लुभा पाती हैं या नहीं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

राजश्री प्रोडक्शन ने अब तक कई सफल फिल्में दी हैं। इनमें 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ साथ हैं' और साल 2006 में आई अमृता राव की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'विवाह' शामिल है।

कहानी

प्रेम कहानी पर आधारित होगी फिल्म

रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म आज के दौर की प्रेम कहानी पर आधारित होगी। इसमें प्यार के रिश्तों और उनकी जटिलताओं को पर्दे पर दिखाया जाएगा। फिल्म में पलोमा को फीमेल लीड अभिनेत्री के तौर पर कास्ट किया गया है। राजवीर और पलोमा के बीच का रोमांस देखने लायक होगा। अभिनेत्री पूनम ने फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की थी। पूनम और अशोक के दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी पलोमा और बेटा अनमोल है।

बयान

पलोमा को लेकर निर्देशक अवनीश ने कही ये बात

पलोमा को फिल्म की टीम में शामिल करके निर्देशक अवनीश काफी खुश हैं। उन्होंने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "पलोमा एक बेहतरीन कलाकार हैं और उनकी स्क्रीन पर जबरदस्त उपस्थिति है। वह मेरे किरदार के लिए एकदम फिट हैं। पलोमा और राजवीर स्क्रीन पर एक साथ शानदार केमिस्ट्री साझा करते हैं और वास्तव में एक-दूसरे का अच्छी तरह साथ निभाते हैं। वे दोनों अपनी भूमिकाओं में सहजता से घुल-मिल गए हैं।"

जानकारी

सनी देओल के बड़े बेटे करण कर चुके हैं डेब्यू

सनी ने फिल्म 'पल पल दिल के पास से अपने बड़े बेटे करण देओल को फिल्मों में लॉन्च किया था। उनकी इस फिल्म को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली। करण अभी तक अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं।