पूजा हेगड़े ने पहनी इतनी मंहगी साड़ी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनको हल्के गुलाबी रंग की साड़ी के साथ हरे रंग का ब्लाउज पहने देखा जा सकता है। पूजा के पारंपरिक अवतार ने हर शख्स का दिल जीत लिया है। उनकी अदाओं के साथ इस साड़ी ने भी सबका ध्यान खींच लिया। फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, पूजा की इस साड़ी की कीमत 1.39 लाख रुपये है।
'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं पूजा
पूजा को आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। इसमें उनकी अदाकारी की प्रशंसा हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इन दिनों पूजा अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।