डेविड धवन की फिल्म में नजर आएंगी पूजा हेगड़े, वरुण धवन के साथ बनी जोड़ी
क्या है खबर?
इन दिनों अभिनेता वरुण धवन अपनी बेटी के साथ वक्त बिता रहे हैं। उनकी पत्नी नताशा दलाल ने 3 जून को एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था।
निजी जिंदगी के अलावा वरुण अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं।
उनके पास कई फिल्में हैं, जिनमें एक उनके पिता डेविड धवन के निर्देशन में बन रही कॉमेडी रोमांटिक फिल्म भी शामिल है।
खबर है कि डेविड की फिल्म के सितारों में अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी शामिल हो गई हैं।
रिपोर्ट
पूजा को पसंद आ गई फिल्म की कहानी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेविड की अगली फिल्म में वरुण की जोड़ी पूजा के साथ बनी है।
बताया जा रहा है कि पूजा फिल्म में वरुण की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाएंगी और दोनों पहली दफा पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
इस फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। वरुण, पूजा और मृणाल की यह फिल्म लव ट्रायंगल पर आधारित होगी।
यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बयान
शाहिद कपूर की 'देवा' में भी नजर आएंगी पूजा
टाइम्स ऑफ इंडिया से पूजा ने कहा, "मैं आने वाले दिनों में कई फिल्मों की घोषणा करने वाली हूं। आप मुझे जल्द अलग-अलग भूमिकाओं में देखने वाले हैं। मैंने एक साल का ब्रेक लिया और सोचा कि मुझे क्या करना चाहिए।"
बता दें कि पूजा को पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। आने वाले दिनों में वह शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' में भी नजर आएंगी।