महेश बाबू के साथ 'गुंटूर करम' में नहीं दिखेंगी पूजा हेगड़े, अभिनेत्री ने छोड़ी फिल्म
क्या है खबर?
महेश बाबू और त्रिविक्रम की फिल्म 'गुंटूर करम' इन दिनों विभिन्न कारणों के चलते लगातार सुर्खियां बटोर रही है।
फिल्म की रिलीज डेट, स्क्रिप्ट और संगीत निर्देशक पहले ही बदले जा चुके हैं और अब इससे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।
कहा जा रहा है कि 'गुंटूर करम' में अब महेश के साथ पूजा हेगड़े नजर नहीं आएंगी क्योंकि उन्होंने फिल्म से पीछे हटने का फैसला ले लिया है।
आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
विस्तार
फिल्म की शूटिंग के समय में हो रहा बदलाव
पिंकविला को फिल्म से जुड़े एक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, 'गुंटूर करम' की शूटिंग में लग रहे समय के चलते पूजा ने फिल्म नहीं करने का फैसला किया है।
सूत्र के मुताबिक, 'गुंटूर करम' की शूटिंग के समय में बार-बार बदलाव हो रहा है। टीम कुछ सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थी और अगले शेड्यूल के लिए समय सीमा तय कर रही थी, लेकिन फिर विभिन्न मुद्दों के कारण इसमें भी देरी हो गई।
विस्तार
पूजा ने दिया अपनी तारीखों का हवाला
सूत्र के मुताबिक, पहले से शूट किए गए कुछ सीन दोबारा शूट हो रहे हैं। ऐसे में आगे क्या करना है, इस पर विचार करने के बाद पूजा ने अपनी तारीखों का हवाला देते हुए फिल्म से अलग होने का फैसला किया है।
सूत्र ने बताया कि पूजा जून से दिसंबर के दौरान कई अन्य फिल्में करने वाली हैं और 'गुंटूर करम' की शूटिंग में हो रहे फेरबदल से उनकी अन्य फिल्मों के शेड्यूल में बाधा आ सकती थी।
विस्तार
निर्माता और निर्देशक से बात करने के बाद लिया फैसला
सूत्र ने कहा, "जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही थीं, उससे पूजा खुश नहीं थीं। ऐसे में उन्होंने फिल्म छोड़ने से पहले निर्माता और निर्देशक के साथ अपनी परेशानी व्यक्त की थी। पूजा अब अपनी अन्य तेलुगू और हिंदी फिल्मों को करने पर ध्यान देंगी।"
ज्ञात हो कि पूजा के अलावा संगीत निर्देशक थमन भी अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और कहा जा रहा है कि टीम अनिरुद्ध को फिल्म से जोड़ सकती है।
वर्कफ्रंट
महेश और त्रिविक्रम की आगामी फिल्में
महेश अब एसएस राजामौली की फिल्म 'SSMB29' में नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता के पास पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'जन गण मन' भी है, जिसमें जाह्नवी कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, वहीं पूजा आखिरी बार 'किसी का भाई किसी की जान' में जनर आई थीं।
त्रिविक्रम इस साल के अंत तक अल्लू अर्जुन के साथ अपनी अगली फिल्म लेकर आएंगे, जिसकी घोषणा जल्द होगी। दोनों ने इससे पहले ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरमलो' में साथ काम कर चुके हैं।