पूजा बेदी ने लगाई ऋतिक-सबा और सुजैन-अर्सलान के रिश्ते पर मुहर
ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले देखा जा चुका है। वो बात अलग है कि उन्होंने अपना रिश्ता कबूल नहीं किया है। दूसरी तरफ ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। अब पूजा बेदी ने ऋतिक और सुजैन दोनों के ही रिश्ते पर अपनी मुहर लगा दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
"मैं खुश हूं दोनों को फिर प्यार मिल गया है"
ऋतिक-सबा और सुजैन-अर्सलान गोवा में पार्टी में साथ दिखे थे। इसमें पूजा बेदी भी थीं। उन्होंने बताया, "पार्टी सुजैन ने दी थी। पणजी में एक कैफे की लॉन्चिंग पार्टी में हम सभी शामिल हुए थे। सुजैन ने इसका इंटीरियर डिजाइन किया था।" पूजा ने कहा, "मुझे खुशी होती है, जब लोगों को उनका प्यार मिलता है। जरूरी नहीं हर रिश्ता हमेशा चले। मैं खुश हूं कि ऋतिक-सुजैन के बीच सम्मान बरकरार है। दोनों को फिर से प्यार मिल गया है।"
सुजैन थीं ऋतिक की पहली पत्नी
20 दिसंबर, 2000 को ऋतिक और सुजैन की शादी हुई थी। शादी के छह साल बाद उनके बेटों ऋहान और ऋदान का जन्म हुआ। 13 दिसंबर, 2013 को दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया और 2014 में सुजैन-ऋतिक का तलाक हो गया था।
पूजा ने शेयर की पार्टी की तस्वीरें
अभिनय की दुनिया से दूर पूजा अब गोवा में ही रहती हैं और उन्होंने पार्टी के अंदर की कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। तस्वीरों में जहां ऋतिक-सबा साथ दिखे, वहीं सुजैन अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान के कंधे पर हाथ रख पोज देती दिखीं। ऋतिक और सबा को एयरपोर्ट पर गोवा से वापस लौटते हुए भी साथ देखा गया था। उनके जाने के कुछ देर बाद एयरपोर्ट पर सुजैन और अर्सलान गोवा से मुंबई वापस लौटे थे।
सबा को अपने परिवार से मिलवा चुके हैं ऋतिक
ऋतिक और सबा पिछले तीन-चार महीने से साथ हैं। ऋतिक ने जब ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सबा और एक रैपर थे, तभी से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। ऋतिक के वीडियो शेयर करने के बाद सबा ने उन्हें शुक्रिया भी कहा था। इसके बाद ही दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था। ऋतिक, सबा को अपने परिवार से भी मिलवा चुके हैं। रोशन परिवार के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।
कैसे हुई थी सुजैन-अर्सलान की मुलाकात?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सुजैन-अर्सलान की मुलाकात टीवी के कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। पिछले साल अर्सलान ने सुजैन के पोस्ट पर 'आई लव यू' लिखा था। अर्सलान-सुजैन को कई बार साथ छुट्टी मनाते देखा जा चुका है। वो बात अलग है कि अभी तक दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक तौर पर अपने प्यार का इजहार नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अर्सलान ने शॉर्ट फिल्म 'मिस्ट्री मैन' के बाद फिल्म 'जिया और जिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, फिल्मी दुनिया में उनके करियर ने रफ्तार नहीं पकड़ी। बात करें ऋतिक की र्गलफ्रेंड सबा की तो वह पेशे से संगीतकार, गीतकार और अभिनेत्री हैं।