Page Loader
एल्विश यादव से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@elvish_yadav)

एल्विश यादव से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oct 26, 2023
11:13 am

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 2' के विजेता एल्विश यादव से बुधवार (25 अक्टूबर) को 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रुपये नहीं देने पर आरोपी ने एल्विश को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद यूट्यूबर ने गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अब ताजा खबर यह है कि अब पुलिस ने एल्विश से जबरन 1 करोड़ रुपये मांगने वाले को पकड़ लिया है।

रिपोर्ट

वजीराबाद से आया था एल्विश को फोन 

हिंदूस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस एल्विश से रंगदारी मांगने वाले व्यक्ति से आगे की पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस और एल्विश की तरफ से कई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें, एल्विश को एक अनजान नंबर से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी का एक फोन आया था। आजतक के मुताबिक, उनको यह कॉल वजीराबाद नाम के एक गांव से आया था, जिसके बाद उन्होंने गुरुग्राम पुलिस में मामला दर्ज कराया था।

कामकाज

बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं एल्विश 

मौजूदा वक्त में एल्विश अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने दुबई में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। एल्विश को आखिरी बार मनीषा रानी के साथ 'बोलेरो' गाने में देखा गया था। इससे पहले एल्विश बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ 'हम तो दीवाने' गाने में नजर आए थे।