एकता कपूर पर POCSO के तहत मामला दर्ज, 'गंदी बात' के चक्कर में बुरी फंसीं निर्माता
एकता कपूर भले ही अब OTT ऐप ALT बालाजी की मालकिन नहीं हैं, लेकिन इस ऐप के लिए उन्होंने जमकर बोल्ड कंटेंट परोसे। इस चक्कर में लोगों ने उनकी खूब धज्जियां उडाईं और उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया। उनके इस बोल्ड कंटेंट में से ही एक थी उनकी वेब सीरीज 'गंदी बात'। अब इस सीरीज के एपिसोड में दिखाए गए एक सीन के चलते एकता के साथ-साथ उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्यों को लेकर दर्ज हुआ मामला
'गंदी बात' के छठे सीजन के एक एपिसोड में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में एकता और शोभा के खिलाफ ये शिकायत दर्ज की गई है। उन पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 के बीच 'ALT बालाजी' पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज में नाबालिग लड़कियों के अश्लील दृश्य दिखाए गए हैं। हालांकि, ये विवादित एपिसोड इस ऐप पर फिलहाल स्ट्रीम नहीं हो रहा है।
इन कानूनों का हुआ उल्लंघन
शिकायत के मुताबिक 'गंदी बात सीजन 6' में सिगरेट के विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए महापुरुषों और संतों का अपमान किया गया है। इसकी वजह से शिकायतकर्ता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही इस सीरीज के एक एपिसोड में POCSO के नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ सीन भी दिखाए गए हैं। सीरीज ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 और सिगरेट्स-अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 जैसे कानूनों का उल्लंघन किया है।
एकता की इस सीरीज पर भी हुआ था विवाद
एकता और उनकी मां शोभा के खिलाफ 2022 में बिहार के एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। दरअसल, उन पर आरोप था कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज 'XXX 2' में भारतीय सेना का अपमान किया और जवानों के परिवार की भावनाओं को आहत किया। बताया गया कि 'XXX 2' में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म ALT बालाजी पर ही स्ट्रीम हुई थी।
कब रिलीज हुई थी 'गंदी बात'?
'गंदी बात' समाज में हो रही उन गंदी बातों को दिखाया गया है, जिन पर कोई बात नहीं करना चाहता। सीरीज का विषय ठीक-ठाक है, लेकिन इसमें इतने बोल्ड सीन हैं कि आप इसे अकेले ही देख सकते हैं। गहना वशिष्ट और अन्वेषी जैन जैसी अभिनेत्रियों ने इसमें अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थीं, जिसके चलते दोनों खूब विवादों में रही थीं। 2018 में यह वेब सीरीज रिलीज हुई थी। इसके 7 सीजन आ चुके हैं।
पिछले साल ALT बालाजी से अलग हुई थीं एकता और शोभा
एकता और शोभा ने पिछले साल OTT प्लेटफॉर्म ALT बालाजी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दिया था। एकता ने 2017 में ALT बालाजी को लॉन्च किया था। हालांकि, उनके इस प्लेटफॉर्म पर आई 'बेकाबू' जैसी ज्यादातर सीरीज खूब विवादों में रहीं।