
कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानिए मामला
क्या है खबर?
मशहूर फिल्ममेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बिहार की एक कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
बुधवार को बेगूसराय की एक कोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ यह वारंट जारी किया।
बता दें कि एकता और शोभा पर उनकी वेब सीरीज 'XXX 2' में भारतीय सेना का अपमान करने और उनके परिवार की भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था।
रिपोर्ट
पूर्व सैनिक ने 2020 में दर्ज कराई थी शिकायत
PTI के अनुसार, न्यायाधीश विकास कुमार की अदालत ने पूर्व सैनिक और बेगूसराय निवासी शंभू कुमार की शिकायत के आधार पर यह वारंट जारी किया है।
उन्होंने 2020 में अपनी शिकायत में कहा था कि सीरीज 'XXX 2' में एक सैनिक की पत्नी से जुड़े कई आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं।
इसमें ऐसा दिखाया गया है कि जब सैनिक ड्यूटी पर जाते हैं, तो उनकी पत्नियां दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाती हैं।
वारंट
हाजिर नहीं होने के बाद दोनों के खिलाफ जारी किया गया वारंट
पूर्व सैनिक शंभू के वकील ऋषिकेश पाठक ने बताया, "इस सीरीज को एकता की बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के स्वामित्व वाले OTT प्लेटफॉर्म ALT बालाजी पर प्रसारित किया गया था। शोभा भी बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हैं। कोर्ट ने दोनों को समन जारी किया था और मामले के संबंध में कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था।"
वकील ऋषिकेश ने बताया कि कोर्ट में पेश नहीं होने के बाद एकता और शोभा के खिलाफ वारंट जारी किया गया।
जानकारी
2021 में एकता और शोभा को दिया गया था समन
रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले साल फरवरी में एकता और शोभा के खिलाफ समन जारी किया गया था। एकता के ऑफिस ने इस समन को प्राप्त भी किया गया था। इस मामले में एकता और उनकी मां की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
माफीनामा
काफी विरोध के बाद एकता ने मांगी थी माफी
शिकायत दर्ज होने के बाद सीरीज से पहले आपत्तिजनक सीन्स को ब्लर किया गया। फिर मेकर्स ने इन सीन्स को हटा दिया था।
इस मामले को लेकर एकता को काफी ट्रोल किया गया था। उन्हें रेप की धमकियां तक मिली थीं। इसके बाद एकता ने लोगों से माफी मांगी थी।
उन्होंने कहा था, "हम भारतीय सेना का बहुत सम्मान करते हैं। अगर कोई प्रमाणिक सैन्य संस्थान हमें माफी मांगने के लिए कहता है, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।"
वेब सीरीज
वेब सीरीज 'XXX 2' के बारे में जानिए
'XXX 2' 8 फरवरी, 2020 को रिलीज हुई थी। सीरीज में 'प्यार और प्लास्टिक', 'बोस डीके भाग', 'ट्रिपल सीट- XXX', 'संपूर्ण रिश्ता' और 'इनसिक्योर हसबैंड' नामक पांच एपिसोड प्रसारित किए गए थे।
इस सीरीज में अदिति कोहली, पारस तोमर, प्रतीक सहजपाल, समीक्षा भटनागर, गरिमा जैन और मोहित कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे।
इसका पहली सीजन 2018 में आया था। इसे ZEE5 पर रिलीज किया गया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
एकता पर अक्सर वेब सीरीज के जरिए अश्लीलता परोसने का आरोप लगता रहा है। काफी इंटीमेंट सीन्स होने के कारण 'XXX' के पहले सीजन को OTT प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया था। इसके दूसरे सीजन पर भी अश्लीलता के आरोप लगे थे।