प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर को किया याद, साझा किया दिवगंत गायिका का आखिरी श्लोक
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लगातार सुर्खियो में छाया हुआ है। इस भव्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें राजनीति से लेकर फिल्मी जगत की भी तमाम हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। अब इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवगंत गायिका लता मंगेशकर का श्लोक 'माता रामो मत्पिता रामचन्द्रः' साझा किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि यह लता दीदी द्वारा गाया गया आखिरी श्लोक है।
प्रधानमंत्री ने लिखी ये बात
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'जैसा कि देश बड़े उत्साह के साथ 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है, जिन लोगों की कमी खलेगी उनमें से एक हमारी प्यारी लता दीदी हैं। यहां उनके द्वारा गाया गया एक श्लोक है। उसके परिवार ने मुझे बताया कि यह आखिरी श्लोक था जिसे उसने रिकॉर्ड किया था।' बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लता दीदी के बीच भाई-बहन का खूबसूरत रिश्ता था। लता अक्सर रक्षाबंधन के खास मौके पर प्रधानमंत्री को राखी बांधती थीं।