
चुनाव परिणाम के बाद इस तारीख को रिलीज़ होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक
क्या है खबर?
काफ़ी विवादों में रहने के बाद विवेक ओबेरॉय अभिनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक 24 मई यानी लोकसभा चुनावों के परिणाम के एक दिन बाद रिलीज़ होगी। इसका ख़ुलासा फिल्म के निर्माता ने किया है।
आपको बता दें कि यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन चुनाव की वजह इसे टाल दिया गया था।
इसके बाद रिलीज़ की नई डेट 11 अप्रैल तय की गई, लेकिन चुनाव आयोग ने इस पर रोक लगा दी थी।
प्रमोशन
फिल्म प्रमोशन के लिए मिलेंगे केवल चार दिन
फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने कहा, "एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में हम देश के कानून का सम्मान करते हैं। काफ़ी चर्चाओं और फिल्म के बारे में उत्सुकता के बाद हमने लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद फिल्म को रिलीज़ करने का फ़ैसला लिया है।"
संदीप ने आगे कहा, "अब हम 24 मई को अपनी फिल्म रिलीज़ करेंगे। 19 मई को मतदान समाप्त होने के बाद हमारे पास फिल्म को प्रमोट करने के लिए केवल चार दिन होंगे।"
बयान
फिल्म की रिलीज़ में अब नहीं होगी कोई समस्या
संदीप ने फिल्म की रिलीज़ के बारे में आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि अब किसी को भी फिल्म से समस्या नहीं होगी और अब हम सहज रिलीज़ की उम्मीद कर रहे हैं।"
ट्विटर पोस्ट
संदीप सिंह ने ट्वीट करके दी जानकारी
We come again fighting all the roadblocks hurdles coming in our way! #PMNarendraModi now in cinemas from 24th May. #DekhengeModiBiopic@vivekoberoi @OmungKumar @sureshoberoi @anandpandit63 @LegendStudios1 @AcharyaManish7 @TSeries
— Sandip Ssingh (@sandip_Ssingh) May 3, 2019
आचार संहिता
फिल्म रिलीज़ को लेकर विपक्षी पार्टियों ने जताई थी आपत्ति
बता दें कि इस फिल्म पर कांग्रेस ने यह कहते हुए आरोप लगाया था कि इसे दर्शकों और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बनाया गया है।
उन्होंने कहा था कि चुनाव के करीब फिल्म की रिलीज़ से आचार संहिता का उलंघन होगा। पार्टी ने पहले चुनाव आयोग से कहा था कि फिल्म कोई कलात्मक उद्यम नहीं है यह एक राजनीतिक उद्यम है।
कांग्रेस के साथ ही कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने फिल्म की रिलीज़ को लेकर आपत्ति जताई थी।
किरदार
ये है फिल्म की स्टारकास्ट
निर्देशक ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में विवेक ओबेरॉय के अलावा बोमन ईरानी, ज़रीन वहाब, मनोज जोशी, प्रशांत नारायण, बरखा सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका था जिसे बाद में हटा लिया गया।
विवेक ओबेरॉय फिल्म में नरेंद्र मोदी के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि बोमन ईरानी रतन टाटा का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म का निर्माण संदीप सिंह, सुरेश ओबेरॉय और आनंद पंडित ने किया है।