पीयूष मिश्रा ने दक्षिण भारतीय निर्देशकों को बताया बुद्धिमान, बॉलीवुड के बारे में कही यह बात
अभिनेता-गायक पीयूष मिश्रा एक बेहतरीन कलाकार हैं। उनकी गायिकी और अदाकारी इतनी बेमिसाल है कि पूरा जमाना उनका दीवाना है। हालांकि, आज अभिनेता अपनी कला की वजह से नहीं बल्कि अपने बयान की वजह से सुर्खियाें में हैं। दरअसल, उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों के निर्देशकों की तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने उन्हें बुद्धिमान तक करार दिया है और बॉलीवुड निर्देशकों को उनकी गलतियां बताई हैं। आइये जानते हैं अभिनेता ने क्या कहा?
यह हमारी मूर्खता है कि एक ही फॉर्मूले पर काम करते रहे- पीयूष
न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत के दौरान अभिनेता ने बॉलीवुड बनाम साउथ विवाद पर बड़ा बयान दिया है। साक्षात्कार के दौरान जब उनसे पूछा गया कि साल 2022 में बॉलीवुड की फिल्में क्यों मात खा गईं? तब उन्होंने कहा, "दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योगों के निर्देशक अधिक बुद्धिमान हैं, वह अधिक बुद्धि रखते हैं और हमारी (बॉलीवुड निर्देशकों की) तुलना में अधिक नवीन हैं। यह हमारी मूर्खता है कि हम हमेशा एक ही फॉर्मूले पर काम करते रहते हैं।"
खोला दक्षिण भारतीय फिल्मों की सफलता का राज
पीयूष ने साउथ फिल्मों की सफलता का राज भी बताया है। उन्होंने कहा, "फिल्म 'पुष्पा', दक्षिण भारत की अन्य फिल्मों की ही तरह है, लेकिन मेकर्स ने इस फिल्म को नए तरीके से प्रस्तुत किया है। मैंने हाल ही में एस शंकर के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म 'इंडियन 2' में काम किया। उनके साथ काम करने पर मुझे समझ आया कि वह कितने इनोवेटिव हैं। वह एक ही कॉन्सेप्ट को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत करते हैं।"
कब रिलीज होने वाली है दक्षिण भारतीय फिल्म इंडियन 2?
कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' साल 1994 में आई 'इंडियन' का सीक्वल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें कमल एक बुजुर्ग के किरदार में नजर आ रहे थे। बता दें कि शंकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, विद्युत जामवाल और प्रिया भवानी शंकर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
'इंडियन 2' का पोस्टर
मल्टी टैलेंटेड है पीयूष मिश्रा
पीयूष ने केवल एक दमदार एक्टर हैं बल्कि बेहतरीन संगीत निर्देशक, गायक, गीतकार और पटकथा लेखक भी हैं। उन्होंने कई नाटक लिखे, उन पर अभिनय किया, उनका लेखन और निर्देशन किया। यहां तक कि संगीत भी दिया। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'टशन', 'आजा नचले', आदि के तमाम गीत लिखे। 'मकबूल', 'रॉकस्टार', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'तमाशा', 'पिंक', 'संजू' जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया और 'गजनी', 'अग्निपथ', 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्मों के लिए डायलॉग भी लिखे हैं।