'रॉकस्टार' के लिए पहली पसंद थी दीपिका, जानें इन फिल्मों के लिए कौन थी फर्स्ट च्वॉइस
क्या है खबर?
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इम्तियाज अली के साथ 'लव आजकल' और 'तमाशा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं थीं।
अब इम्तियाज, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आजकल' का सीक्वल बना रहे हैं।
इम्तियाज अब तक बॉलीवुड की कई हिट फिल्में दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि 'रॉकस्टार' में उनकी पहली च्वॉइस नर्गिस फाखरी नहीं बल्कि दीपिका थी।
खुलासा
रॉकस्टार के लिए इम्तियाज की पहली पसंद थीं दीपिका
इम्तियाज ने खुलासा किया कि वह दीपिका को 'रॉकस्टार' में कास्ट करना चाहते थे। इम्तियाज ने यह भी बताया कि तब तक दीपिका की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई थी।
लेकिन किन्हीं कारणों से फिल्म कई सालों तक नहीं बन पाई और उस दौरान वह दीपिका के साथ दूसरे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके थे।
ऐसे में बॉलीवुड की और भी हिट फिल्में हैं जिसमें निर्देशकों की फिल्म के लिए पहली पसंद कोई और अभिनेत्री थी।
#1
'कुछ कुछ होता है' में करण की पहली पसंद थी ट्विंकल खन्ना
'कुछ कुछ होता है' में करण जौहर ने ट्विंकल खन्ना को मद्देननजर रखते हुए स्क्रिप्ट लिखी थी।
ट्विंकल से ही प्रेरित होकर करण ने किरदार का नाम टीना रखा था लेकिन ट्विंकल को कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई थी। इस वजह से उन्होंने फिल्म को मना कर दिया था।
बाद में इस किरदार के लिए रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
#2
'क्वीन' के लिए पहली पसंद थीं करीना
साल 2014 में आई फिल्म 'क्वीन' के लिए कंगना रनौत, बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।
लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि इसके मेकर्स की पहली च्वॉइस कंगना नहीं बल्कि करीना थीं।
करीना ने फिल्म को मना कर दिया था और बाद में यह कंगना की झोली में जा गिरी।
इस फिल्म के निर्देशक विकास बहल थे। हो ना हो करीना को आज भी फिल्म छोड़ने का मलाल तो जरूर होगा!
जानकारी
विद्या से पहले कंगना को ऑफर हुई थी 'डर्टी पिक्चर'
विद्या बालन द्वारा अभिनीत फिल्म 'डर्टी पिक्चर' को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। लेकिन यह फिल्म विद्या से पहले कंगना को ऑफर हुई थी। इसी थीम पर कंगना ने दो फिल्में की थीं जिस कारण उन्होंने 'डर्टी पिक्चर' को मना कर दिया था।
#4
ऐश्वर्या ने ठुकराया था 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'राजा हिंदुस्तानी' का ऑफर ठुकरा दिया था। बाद में इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट करिश्मा कपूर को साइन किया गया था।
फिल्म के साथ-साथ इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे।
ऐशवर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय वह अपनी पढ़ाई में फोकस कर उसे पूरा करना चाहती थी। इस वजह से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।
बता दें मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ही ऐशवर्या ने फिल्मों में एंट्री ली।