'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की रिलीज को पूरे हुए 9 साल, जानिए फिल्म से जुड़ी मजेदार बातें
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को रिलीज हुए आज पूरे 9 साल हो गए हैं। आज ही के दिन यह फिल्म 2012 में दर्शकों के बीच आई थी। मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था। अनुराग अपनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की रिलीज के 9 साल पूरे होने के मौके पर जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ मजेदार बातें।
खो गई थी इस फिल्म की स्क्रिप्ट
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' आज इतनी लोकप्रिय फिल्म नहीं हो पाती, यदि अनुराग को उनका खोया हुआ सामान वापस नहीं मिलता। कहा जाता है कि एक एयरलाइन कंपनी ने उस बैग को खो दिया था, जिसमें इस फिल्म की स्क्रिप्ट रखी हुई थी। फिल्म की स्क्रिप्ट को वापस लेने के लिए फिल्ममेकर को एयरपोर्ट पर दो दिनों तक इंतजार करना पड़ा था। यह फिल्म आमतौर पर धनबाद के एक वास्तविक गैंग वॉर पर आधारित है। फिल्म के अधिकांश लोकेशंस वास्तविक हैं।
फिल्म को अनुराग के बचपन के घर में किया गया शूट
फिल्म के ज्यादातर लोकेशंस वहां से लिए गए हैं, जहां अनुराग ने अपना बचपन गुजारा है। इसका एक उदाहरण है सरदार खान (मनोज) का घर, जो अनुराग का बचपन का घर था। फिल्म में यथार्थवादी चित्रण के लिए मेकर्स ने खूब प्रयास किया था। यहां तक कि इस फिल्म के दूसरे भाग में उन्होंने बूचड़खाने के दृश्य को वास्तविक स्थान पर शूट किया था। विपिन शर्मा (एहसान कुरैशी) को प्रत्येक शॉट के बाद उल्टी हो जाती थी।
रमाधीर की आवाज निकालने के लिए अपनायी गई यह तकनीक
फिल्म में पीयूष मिश्रा नासिर चाचा और तिग्मांशु धूलिया रमाधीर सिंह के किरदार में दिखे हैं। इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा यह है कि अनुराग ने इन दोनों को ये दोनों रोल ऑफर किए थे। उन्हीं दोनों पर छोड़ दिया था कि वे कौन सा किरदार करना चाहते हैं। उम्रदराज शख्स रमाधीर की आवाज की तरह खुद की आवाज निकालने के लिए तिग्मांशु ने एक तकनीक अपनायी थी। वह शूटिंग से पहले बीड़ी पीने के बाद ठंडा पानी पीते थे।
विक्की कौशल की थी यह भूमिका
इस फिल्म में विक्की कौशल की भी भूमिका थी। उन्होंने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में विक्की ने एकस्ट्रा का रोल भी अदा किया था। इस बात की पुष्टि खुद विक्की ने एक इंटरव्यू में की थी।
फिल्म की क्रू-मेंबर्स के सामने कटे 60 भैंसे
फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसने 2017 में 21वीं सदी की टॉप 50 क्राइम फिल्मों की सूची में स्थान हासिल किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान अनुराग और उनकी पूरी क्रू-मेंबर्स की टीम ने अपने आगे 60 भैंसे और एक ऊंट कटते हुए देखा था। बताया जाता है कि इसके बाद लंबे समय तक कई लोगों को मीट खाने की इच्छा नहीं हुई।