Page Loader
आशीष विद्यार्थी से अपनी असफल शादी पर बाेलीं पहली पत्नी, बताई तलाक की वजह
आशीष विद्यार्थी से अपने अलगाव पर बोलीं पहली पत्नी पिलू, बताया क्यों हुईं अलग

आशीष विद्यार्थी से अपनी असफल शादी पर बाेलीं पहली पत्नी, बताई तलाक की वजह

Aug 25, 2023
04:46 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आशीष विद्यार्थी अमूमन अपनी अपनी पेशेवर जिंदगी काे लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन जब से उन्होंने दूसरी शादी की है, उनकी निजी जिंदगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां आशीष की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ चर्चा में आ गई हैं, वहीं उनकी पहली पत्नी पिलू भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने आशीष के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं पिलू।

दिल की बात

आशीष के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही थीं पिलू

टाइम्स ऑफ इंडिया से पिलू ने कहा, "मैं आशीष से शादी कर खुश थी और एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी जी रही थी, लेकिन फिर हमारे बीच चीजें खराब होने लगीं।" उन्होंने कहा, "आशीष ने मुझसे कभी नहीं कहा कि तुम यह करो, यह मत करो। उनकी तरफ से कभी कोई दबाव नहीं रहा।" पिलू के मुताबिक, अपने बेटे अर्थ की देखभाल के लिए रेडियो की नौकरी छोड़ना और पूरी तरह से मां की जिम्मेदारी निभाना उनका खुद का फैसला था।

कारण

...इसलिए अलग हुईं राहें

पिलू बोलीं, "एक समय बाद मैंने महसूस किया कि एक पत्नी के रूप में जो आशीष की जरूरतें थीं, वो मैं पूरी नहीं कर पाऊंगी, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं उनसे नफरत करती हूं या वह मुझे प्रताड़ित करते थे। मैं बस एक पत्नी बनकर नहीं रहना चाहती थी। मैं एक स्वतंत्र महिला हूं और जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती थी।" उन्होंने कहा, "आशीष ने भी मेरे फैसले की इज्जत की। गलती किसी की नहीं थी।"

खुलासा

पत्नी बनकर नहीं रह सकती थीं पिलू

पिलू ने कहा, "आशीष और मेरे बीच कभी कोई समस्या नहीं थी, लेकिन लोग यह मानने को तैयार नहीं होते कि हमारे बीच कोई दिक्कत नहीं थी। एक पत्नी के पद की नौकरी ऐसी होती है, जिससे एक औरत को सुकून मिलता है। सुरक्षा मिलती है। वह उस पद को छोड़ना नहीं चाहती और बाकी चीजें संभालती रहती है।" उन्होंने कहा, "हर औरत की अपनी पसंद होती है, लेकिन मेरी पसंद यह नहीं थी। आशीष एक बहुत अच्छे शख्स हैं।"

शादी

पीलू से तलाक के बाद आशीष ने इस साल रुपाली से की दूसरी शादी

पिलू ने नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' से बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें वह उनकी मां बनी हैं। वह गायिका भी हैं। आशीष ने पिलू से 2001 में शादी की थी। उनका एक बेटा भी है। पिलू से तलाक के बाद आशीष ने इस साल मई में रुपाली बरुआ से शादी की थी। असम की रहने वाली रुपाली कोलकाता में बिजनेस करती हैं। दूसरी तरफ आशीष लगभग 11 भाषाओं में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं।