
पश्चिम बंगाल में 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करने के लिए जनहित याचिका दायर
क्या है खबर?
सिनेमा के जानकारों की मानें तो विरोध के कारण आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई पर असर पड़ा है। फिल्म ने आमिर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
11 अगस्त को आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।
फिल्म को लेकर चौतरफा घिरे आमिर के लिए एक और मुश्किल आ खड़ी हुई है। अब पश्चिम बंगाल में 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है।
रिपोर्ट
शांति भंग का हवाला देते हुए कोलकाता हाई कोर्ट में दी गई याचिका
इंडिया टुडे के अनुसार, आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' को बैन करने के लिए कोलकाता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
याचिका में शांति भंग का हवाला देते हुए पश्चिम बंगाल में फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत में 23 अगस्त को होगी। फिल्म के खिलाफ यह याचिका वकील नाजिया इलाही खान ने दायर की है।
याचिका
याचिका में शिकायतकर्ता ने कही ये बातें
याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म की वजह से राज्य में शांति-व्यवस्था ठप हो सकती है। याचिका के अनुसार, 'लाल सिंह चड्ढा' में आर्मी को सही तरीके से पेश नहीं किया गया है।
इसमें कहा गया है कि फिल्म के चलते धार्मिक माहौल खराब हो सकता है।
यह मांग की गई है कि अगर फिल्म पर बैन नहीं लगाई जा सकती है, तो सभी सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात किए जाने चाहिए।
आपत्ति
फिल्म के इन दृश्यों की वजह से निशाने पर आए आमिर
फिल्म में आमिर का किरदार मानसिक रूप से कमजोर है और उसे सेना में भर्ती कर लिया जाता है। इसके बाद वह कारगिल युद्ध में मोर्चे पर भी जाता है। यही बात लोगों को खटक रही है।
उन्हें एक पाकिस्तानी आतंकवादी की मदद करते हुए भी दिखाया गया है।
इस फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लग चुका है। फिल्म में पूजा पाठ को 'मलेरिया' कहा गया है।
बायकॉट
क्यों शुरू हुआ था फिल्म का बायकॉट?
कई यूजर्स का मानना है कि आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। आमिर की फिल्म 'पीके' पर हिंदू देवी-देवताओं के उपहास उड़ाने का आरोप लगा था।
कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।
बवाल तब खड़ा हो गया था, जब आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में डर लगता है।
फिल्म
फिल्म में आमिर के साथ नजर आईं करीना कपूर
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था।
आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया है।
इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। अद्वैत चंदन ने इसका निर्देशन किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐसी चर्चा है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के खराब प्रदर्शन को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने फिल्म के साथ अपनी डील रद्द कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस फिल्म को वूट पर रिलीज किया जा सकता है।