नेटफ्लिक्स ने रद्द की आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ अपनी डील- रिपोर्ट
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों के लाले पड़ गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। यह 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आई थी। हाल में खबर आई थी कि सिनेमाघरों में आने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। अब सुनने में आ रहा है कि नेटफ्लिक्स ने फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ अपनी डील रद्द कर दी है।
नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ रुपये का सौदा करना चाहते थे आमिर
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि आमिर नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म को रिलीज करने के इच्छुक थे। खबरों की मानें तो आमिर 'लाल सिंह चड्ढा' के डिजिटल राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स से 150 करोड़ रुपये चाहते थे। कहा जा रहा है कि अपने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स और इतिहास को देखते हुए अभिनेता ने स्ट्रीमिंग कंपनी से इतनी रकम की मांग की थी। आमिर को उम्मीद थी कि फिल्म भारत में 300 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।
थिएट्रिकल और OTT रिलीज के बीच का गैप बनी रोड़ा
दूसरी बात जिसके चलते स्ट्रीमिंग कंपनी ने अपने कदम पीछे खींचे, वह है थिएट्रिकल और OTT रिलीज के बीच का गैप। आमिर इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के छह महीने बाद OTT पर लाना चाहते थे। सूत्र ने बताया कि नेटफ्लिक्स ने OTT रिलीज के लिए रकम और समय अवधि को कम करने की मांग की, लेकिन आमिर अपनी बात पर अडिग रहे। यही वजह है कि यह डील रद्द हो गई।
80-90 करोड़ रुपये चुकाने के लिए तैयार थी नेटफ्लिक्स
खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स ने डिजिटल राइट्स के लिए आमिर को 80 से 90 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। इसके बावजूद आमिर और स्ट्रीमिंग कंपनी के बीच बात नहीं बनी। आखिर में नेटफ्लिक्स ने आमिर की शर्तों के अनुरूप फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चुकाने की बात कही। कहा जा रहा है कि आमिर इस फिल्म को चीन में रिलीज करना चाहते हैं, इसलिए वह इसे जल्दी OTT पर प्रसारित करना नहीं चाहते।
वूट पर रिलीज हो सकती है फिल्म
ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कोई भी बड़ी स्ट्रीमिंग कंपनी डिजिटल राइट्स खरीदने में अपनी रुचि नहीं दिखा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को वूट पर रिलीज किया जा सकता है।
फिल्म में आमिर के साथ नजर आईं करीना कपूर
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। आमिर के अलावा करीना कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इससे पहले ये दोनों सुपरहिट फिल्म 'थ्री इडियट्स' में नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया है। इसमें शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आए। साउथ अभिनेता नागा चैतन्य की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। अद्वैत चंदन ने इसका निर्देशन किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सिनेमा के जानकारों का मानना है कि 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट के चलते नुकसान उठाना पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, आमिर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि अभिनेता को अपने देश से प्यार नहीं है।