
'फिर आई हसीन दिलरुबा' के निर्देशक ने किया नई फिल्म का ऐलान, IPL घोटाले पर होगी आधारित
क्या है खबर?
'फिर आई हसीन दिलरुबा' के निर्देशक जयप्रद देसाई ने मंगलवार (30 अप्रैल) को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिलहाल इसके शीर्षक से अभी पर्दा नहीं उठा है।
इस फिल्म की कहानी क्रिकेट घोटाले पर आधारित होगी। यह फिल्म फराज अहसन की लोकप्रिय पुस्तक 'फर्स्ट कॉपी' से प्रेरित है।
हुसैन दलाल और अब्बास दलाल फिल्म की कहानी मिलकर लिखने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
‘PHIR AAYI HASSEEN DILLRUBA’ DIRECTOR’S NEXT FILM ON CRICKET SCAM… #JaypradDesai - director of #KaunPravinTambe?, #Mukhbir and #PhirAayiHasseenDillruba - to make film based on 2022 fake IPL scam, where villagers set up a sham cricket tournament and duped Russian punters.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2024
The… pic.twitter.com/1KfYq9fNEA
फिर आई हसीन दिलरुबा
'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं जयप्रद
जयप्रद इन दिनों अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर चर्चा में हैं, जो 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की दूसरी किस्त है।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आएंगी। सनी कौशल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
'हसीन दिलरुबा' एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इसमें एक कपल (तापसी-विक्रांत) की कहानी को दिखाया गया है।