Page Loader
फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक का ऐलान, फैंटम स्टूडियोज ने मिलाया एजीएस एंटरटेनमेंट से हाथ
तमिल फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक का ऐलान (तस्वीर: ट्विटर/@i__ivana_)

फिल्म 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक का ऐलान, फैंटम स्टूडियोज ने मिलाया एजीएस एंटरटेनमेंट से हाथ

Feb 20, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

पिछले साल रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'लव टुडे' तमिल सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। प्रदीप रंगनाथन द्वारा निर्देशित 'लव टुडे' में प्रदीप, सत्यराज, राधिका सरथकुमार, योगी बाबू, रवीना रवि और इवाना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसे हिंदी में भुनाने की तैयारी चल रही है। मशहूर निर्माता सृष्टि बहल ने सोमवार को 'लव टुडे' के हिंदी संस्करण का ऐलान करते हुए हिंदी सिनेमा को बड़ा तोहफा दिया है।

लव टुडे

2024 में रिलीज होगा 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक

फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट तमिल फिल्म 'लव टुडे' का हिंदी रीमेक बनाने के लिए साथ आए हैं। फैंटम स्टूडियोज की CEO सृष्टि ने कहा, "फिल्म 'लव टुडे' का हिंदी रीमेक बनाने को लेकर हम एजीएस एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। हम फैंटम स्टूडियोज में एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।" 'लव टुडे' ने हाल ही में अपनी रिलीज के 100 दिन पूरे किए हैं। फिल्म का हिंदी रीमेक 2024 में रिलीज होगा।