Page Loader
पायल रोहतगी के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर सेल के प्रति जाहिर किया गुस्सा
पायल को लगा हजारों का चूना (तस्वीर: इंस्टाग्राम @payalrohatgi)

पायल रोहतगी के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर सेल के प्रति जाहिर किया गुस्सा

Dec 30, 2022
08:51 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने वर्कआउट वियर के लिए ऑनलाइन शॉपिंग की थी, लेकिन साइज में कुछ इश्यू के बाद पायल ने रिटर्न कर दिया। उन्होंने बताया कि कंपनी से व्यक्ति ने आकर उनसे सामान वापस ले लिया। कस्टमर केयर ने पायल को एक फॉर्म भरने के लिए कहा। रजिस्ट्रेशन के लिए 10 रुपये जमा करने थे, जिसके के लिए उन्होंने कार्ड का इस्तेमाल किया और पायल के साथ धोखाधड़ी हो गई।

पायल

पायल ने सुनाई आपबीती

आपबीती सुनाते हुए पायल ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस भरने के बाद उनके अकाउंट से सीधा 20,238 रुपये डेबिट हो गए। अब उन्होंने साइबर सेल के प्रति गुस्सा जाहिर किया है। आज तक से बात करते हुए पायल ने बताया कि इस घटना को 15 से 20 दिन बीत चुके हैं। पायल ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी है। उनका कहना है कि गूगल पर उपलब्ध ये कस्टमर केयर नंबर असली हैं, लेकिन ठगी का काम करते हैं।