LOADING...
पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर हुए हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती
पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर हुए हादसे का शिकार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@pawankalyan)

पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर हुए हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती

Apr 08, 2025
12:24 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए हैं। दरअसल, शंकर अपने स्कूल में आग लगने की दुर्घटना से घायल हो गए। इस हादसे में पवन के 8 वर्षीय बेटे के हाथ और पैर जल गए हैं। धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही है, जिसके चलते शंकर को सिंगापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालत

शंकर की हालत स्थिर

पवन इस खबर के सामने आते ही सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं। काफी समय से वह अपने राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। दरअसल, पवन इस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैं। उधर, शंकर की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर उन पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। पवन के प्रशंसक और शुभचिंतक उनके बेटे शंकर के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

सामने आया चौंकाने वाला वीडियो