
बेटे मार्क शंकर के आग में झुलसने पर पवन कल्याण का पहला बयान, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर बीते दिन सिंगापुर में एक हादसे का शिकार हो गए हैं।
शंकर अपने स्कूल में आग लगने की दुर्घटना से घायल हो गए। इस हादसे में पवन के 8 वर्षीय बेटे के हाथ और पैर जल गए हैं।
सिंगापुर के एक अस्पताल में शंकर का इलाज चल रहा है।
आखिरकार अब पवन ने अपने बेटे शंकर के आग से झुलसने पर पहला बयान जारी किया है।
बयान
वो धीरे-धीरे ठीक हो रहा है- पवन
पवन ने लिखा, "हमारा सबसे छोटा बेटा मार्क शंकर सिंगापुर में एक स्कूल में आग लगने से घायल हो गया था और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मार्क शंकर जल्द ठीक हो जाएगा। मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।"
बता दें कि पवन अपने भाई चिरंजीवी और भाभी सुरेखा कोनिडेला के साथ इस वक्त अपने बेटे के साथ सिंगापुर में हैं।
अपडेट
घटना में एक बच्चे की गई जान
पवन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं मोदी जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे फोन किया और सुनिश्चित किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। उन्होंने मेरी बहुत सहायता की।"
उन्होंने आगे कहा, "जब मैंने इस घटना के बारे में सुना, तो मुझे लगा कि यह कोई साधारण घटना होगी, लेकिन बाद में मुझे इसकी गंभीरता का एहसास हुआ। इसमें एक बच्चे की जान चली गई।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: सिंगापुर में आग दुर्घटना में अपने छोटे बेटे मार्क कल्याण के घायल होने पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, "उसकी ब्रोंकोस्कोपी की जा रही है। उसे सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाएगा। समस्या यह है कि इसका दीर्घकालिक प्रभाव होगा... मैं… pic.twitter.com/NEOgvIBgSy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025