
बॉक्स ऑफिस: 'OG' ने चौथे दिन दिन लगाई लंबी छलांग, खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम OG' 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शकों ने भी इसकी कहानी को काफी सराहा। पवन की यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब 'दे कॉल हिम OG' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
कमाई
'OG' ने 4 दिन में कमाए 140 करोड़ रुपये से अधिक
बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दे कॉल हिम OG' ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को सभी भाषाओं में 18.4 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म में तेलुगु में 17.5 करोड़ रुपये, तमिल में 25 लाख रुपये, हिंदी में 60 लाख रुपये और कन्नड़ में 5 लाख रुपये कमाए। इस तरह 'दे कॉल हिम OG' ने केवल 4 दिन में भारत में 140. 1 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं।
OG
दुनियाभर में 200 करोड़ी बनी 'OG'
'OG' ने 63.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। दूसरे दिन यह 18.45 करोड़ और तीसरे दिन 18.5 करोड़ कमाने में सफल रही। उधर प्री-सेल में इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपये कमाए थे। बल्कि विदेश में 'OG' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'OG' में इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी हैं।