'पठान' पर विरोध: कहीं जलाए शाहरुख-दीपिका के पोस्टर तो कहीं पढ़ी हनुमान चालीसा
क्या है खबर?
जहां शाहरुख खान के प्रशंसकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनकी फिल्म 'पठान' का स्वागत किया है, वहीं देशभर में कई जगह फिल्म के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोला हुआ है।
रिलीज के बाद इसे लेकर विरोध तेज हो गया है। मध्य प्रदेश से लेकर बिहार जैसे कई राज्यों में फिल्म को लेकर कई संगठन हल्ला बोल रहे हैं। फिल्म के बहिष्कार की मांग उठ रही है।
आइए जानते हैं कहां-कहां फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
इंदौर
इंदौर में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश के इंदौर में 'पठान' के पहले शो से पहले ही हिंदूवादी संगठनों ने सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ता सिनेमाघरों के अंदर गए और स्टाफ को बाहर निकाल दिया। चेतावनी दी कि 'पठान' न चलाएं। इसके बाद सिनेमाघरों में पहला शो रद्द कर दिया गया।
कार्यकर्ता हाथ में डंडे लेकर शो रुकवाने पहुंचे हैं। वे 'सपना' व 'संगीता' टॉकीज के पास जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
बवाल
'पठान' के पुतले की जूते-चप्पलों से पिटाई
इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने 'पठान', शाहरुख और दीपिका पादुकोण का पोस्टर लगाकर अर्थी निकाली।
बड़ा गणपति चौराहे से अर्थी की शुरुआत हुई और उसको अलग-अलग क्षेत्रों से घुमाते हुए वापस गणपति चौराहे पर लाया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर फिल्म के विरोध में नारेबाजी की।
यही नहीं 'पठान' के पुतले की चप्पल और जूतों से पिटाई की गई। उसके बाद पुतले को आग लगा दिया गया।
बड़वानी
बड़वानी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी
बड़वानी जिला मुख्यालय पर मंगलवार को बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्रित होकर लक्ष्मी टॉकीज पहुंचे, जहां 'पठान' के पोस्टर को सिनेमाघर से उतारकर, उसे फाड़कर उसमें आग लगा दी गई।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शाहरुख को लेकर अभद्र नारेबाजी भी की।
बजरंग दल के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र परमार ने कहा, "हमने टॉकीज मालिक को फिल्म न रिलीज करने की चेतावनी दी है। अगर फिल्म रिलीज होती है तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे।"
भोपाल
भोपाल में टिकट काउंटर बंद कराए
भोपाल में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने रंगमहल टॉकीज पर लगा फिल्म का पोस्टर हटा दिया। टिकट काउंटर बंद करा दिए और टिकट काउंटर के सामने ही धरने पर बैठ गए, जहां वे हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।
हिंदूवादी संगठनों के विरोध के चलते सिनेमा हॉल संचालकों ने फिलहाल फिल्म के शो को रद्द करते हुए फिल्म के पोस्टर हटा दिए हैं।
उधर फिल्म देखने के लिए एडवांस बुकिंग करा चुके दर्शकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
देखिए वीडियो
Watch: #BajrangDal activists protest against #Pathaan in #Indore, play #HanumanChalisa outside theatres#PathaanMovie #PathaanReview #ShahRukhKhan #DeepikaPadukone #JohnAbraham #SiddharthAnand pic.twitter.com/3Jny5upLY8
— Free Press Journal (@fpjindia) January 25, 2023
ग्वालियर
ग्वालियर में प्रदर्शन
ग्वालियर में भी 'पठान' का जबरदस्त विरोध हो रहा है। ग्वालियर शहर के तीन मल्टीप्लेक्स और तीन सिंगल स्क्रीन थिएटर में फिल्म को लेकर प्रदर्शन हो रहा है।
इसे लेकर बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया है। ग्वालियर में बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने DD मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स का घेराव किया और नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने मॉल के सामने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और फिल्म के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
बिहार
बिहार में लगे नारे- फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा
बिहार के भागलपुर जिले में फिल्म के पोस्टर जलाए गए। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए- "फिल्म चलेगा, हॉल जलेगा।"
हिंदू संगठन के सदस्यों ने कहा, "हिंदुत्व से समझौता नहीं किया जा सकता है। फिल्म में सनातन धर्म को नीचा दिखाया गया है। सनातन संस्कृति का विरोध करने वाले किसी भी तत्व को भागलपुर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर 'पठान' को भागलपुर के किसी भी सिनेमाघर में दिखाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
बिहार में विरोध प्रदर्शन
#WATCH | Bihar: A poster of the film 'Pathaan' was torn and burnt outside a cinema hall in Bhagalpur (24.01) pic.twitter.com/aIgUdxOl6a
— ANI (@ANI) January 24, 2023
आगरा
आगरा में भी विरोध, पोस्टर फाड़े
आगरा में दक्षिणपंथी संगठन हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंक उन्हें फाड़ डाला और फिल्म को लेकर जमकर हंगामा काटा।
प्रदर्शन कर रहे हिंदू महासभा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सिनेमाघर पहुंचे। यहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि जो 'जो हिंदू की बात करेगा, वहीं देश में राज करेगा....भगवा का अपमान नहीं सहेंगे..नहीं सहेंगे..।
हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर 'पठान' का प्रदर्शन नहीं होने देंगा।
जानकारी
VHP फिलहाल नहीं करेगा प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता श्रीराज नायर ने कहा, "अभी VHP 'पठान' का विरोध नहीं करेगा। हमारी आपत्तियों को ध्यान में रख फिल्म में किए गए बदलाव सही हैं। फिल्म देखने के बाद अगर हमें कुछ आपत्तिजनक लगता है तो हम इसका विरोध करेंगे।"