
पठान विवाद: हिंदू सेना ने सेंसर बोर्ड और थिएटर मालिकों को दी विरोध की धमकी
क्या है खबर?
देशभर में अभिनेता शाहरुख खान की 'पठान' का कई संगठनों ने विरोध किया है। फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है।
अब हिंदू सेना ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ भारतीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) और थिएटर मालिकों को धमकी दी है।
फिल्म रिलीज करने पर सेंसर बोर्ड और थिएटर मालिकों को नुकसान की भरपाई खुद करने की चेतावनी दी गई है।
बता दें कि यह फिल्म 25 जनवरी को आएगी।
बयान
"सेंसर बोर्ड हिंदू विरोधी फिल्मों को रिलीज करता है"
इंडिया टुडे के मुताबिक, हिंदू सेना के सदस्यों ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।
ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिंदू सेना के एक सदस्य कहते हुए दिखे, "थिएटर मालिकों को चेतावनी देना चाहता हूं कि यदि आपने 'पठान' फिल्म लगाई, तो इसके नुकसान की भरपाई खुद करोगे। सेंसर बोर्ड भी लगातार हिंदू विरोधी फिल्मों को बिना सेंसर किए रिलीज करता आ रहा है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए विवादित बयान
Hindu Sena warns the Censor board and Cinema Halls against the screening of the movie 'Pathan'.#Pathan #ShahRukhKhan #BollywoodKiGandagi #PathaanTeaser pic.twitter.com/yXExPbZtu0
— Payal Mohindra (@payal_mohindra) December 16, 2022