Page Loader
'पठान' के 'बेशरम रंग' को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज
'बेशरम रंग' को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत

'पठान' के 'बेशरम रंग' को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज

Dec 19, 2022
07:31 pm

क्या है खबर?

'बेशरम रंग' को लेकर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के मेकर्स की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस गाने के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज कराई गई है। RTI एक्टिविस्ट दानिश खान ने गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि यह भगवा बिकिनी उनके धर्म और आस्था को ठेस पहुंचाती है।

शिकायत

दानिश ने की गाने को हटाने की मांग

अमर उजाला के अनुसार, एक्टिविस्ट दानिश ने फिल्म से गाने को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भगवा रंग से मुस्लिम समुदाय का जुड़ाव है। उनकी मानें तो मुस्लिम समुदाय के लिए यह चिश्ती रंग है। उन्होंने इसे हिंदू-मुस्लिम एकता की भावना को ठेस पहुंचाने वाला गाना बताया। दानिश के अलावा कई हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने गाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है। यह फिल्म 25 जनवरी को रूपहले पर्दे पर आएगी।