पठान: पाकिस्तान में अवैध तरीके से दिखाई जा रही थी फिल्म, सेंसर बोर्ड ने लिया एक्शन
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की दीवानगी दुनियाभर के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। पाकिस्तान में शाहरुख की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वो बात अलग है कि पाकिस्तानी दर्शक यह फिल्म देखने से चूक रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में बैन हैं, लेकिन एक कंपनी ने गैर-कानूनी तरीके से पाकिस्तान में 'पठान' के शोज चलाए। इसकी जानकारी मिलने के बाद सिंध का फिल्म सेंसर बोर्ड हरकत में आ गया और फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करा दी।
900 रुपये में बिक रहे थे फिल्म के टिकट
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पाकिस्तान के शहर कराची के कई हिस्सों में 'पठान' की अवैध तरीके से स्क्रीनिंग की जा रही थी। यहां तक कि डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी में भी फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। सोशल मीडिया पर स्क्रीनिंग के लिए टिकट भी बेचे जा रहे थे। फायरवर्क इवेंट्स नाम की कंपनी फेसबुक के जरिए 900 रुपये में एक टिकट बेच रही थी। टिकटों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी दिए गए थे।
सेंसर बोर्ड ने जारी किया फरमान
सेंसर बोर्ड के मुताबिक, जब तक किसी फिल्म को आधिकारिक रूप से प्रमाणित न किया जाए, निजी तौर पर कोई भी व्यक्ति किसी भी फिल्म को सार्वजनिक रूप से नहीं दिखा सकता। बोर्ड ने उन सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की, जहां फिल्म के टिकट के लिए विज्ञापन दिए गए थे। बोर्ड का कहना है कि गैर-कानूनी तरीके से फिल्म की स्क्रीनिंग करने वालों को तीन साल की जेल और एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।
बिक गए थे सारे टिकट
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 'पठान को लेकर पाकिस्तान में खूब क्रेज था। लोग शाहरुख की फिल्म किसी भी हाल में देखना चाहते थे। फिल्म को लेकर दीवानगी इस कदर थी कि गैर-कानूनी तरीके से हो रही स्क्रीनिंग के लिए भी सारे टिकट बिक गए थे।
भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे की फिल्मों पर लगाया हुआ है बैन
भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव आने के बाद दोनों देशों के सेंसर बोर्ड ने एक-दूसरे की फिल्मों पर बैन लगाया हुआ है। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट' भारत में रिलीज होगी। भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए जी स्टूडियोज ने पूरी कमर कस ली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने अंतिम वक्त पर फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी।
'पठान' ने किया 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
'पठान' की सुनामी ने बॉक्स ऑफिस का मौसम बदल दिया है। शाहरुख ने अपने धमाकेदार कमबैक को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया है। 'पठान' की आंधी ऐसी चली है कि थमने का नाम नहीं ले रही। इसे रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे होने को हैं, लेकिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई अब भी जारी है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 'पठान' ने दुनियाभर में करीब 850 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
25 जनवरी को रिलीज हुई थी 'पठान'
'पठान' में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने भी काम किया है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान भी हैं। 'पठान' 25 जनवरी को पाकिस्तान को छोड़ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।