
बॉक्स ऑफिस: 'पठान' ने 'KGF 2' को छोड़ा पीछे, अब निशाने पर 'बाहुबली 2'
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के बाद से ही तूफान की रफ्तार से कमाई करते हुए लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रही है।
अब शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म में अपनी रिलीज के 13वें दिन (सोमवार) 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसके बाद भारत में इसका कुल कारोबार 438.5 करोड़ रुपये हो गया है।
इस आंकड़े के साथ फिल्म ने 'KGF 2' के हिंदी संस्करण को पीछे छोड़ दिया है।
पठान
क्या 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी 'पठान'?
2022 में आई 'KGF 2'(हिंदी संस्करण) ने करीब 434.70 करोड़ रुपये कमाए थे।
बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को रिलीज हुई 'पठान' की नजर 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड पर है, जिसके हिंदी संस्करण ने भारत में 510.99 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अगर फिल्म ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया तो हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
'पठान' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 850 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।