'दंगल' के करीब 'पठान', इस हफ्ते बन सकती है सबसे ज्यादा कमाई वाली हिंदी फिल्म
क्या है खबर?
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते भी धमाल मचा रही है। फिल्म दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है और इस हफ्ते फिल्म के इस आंकड़े को पार कर लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही 'पठान' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी।
शाहरुख ने भी फिल्म की अपार सफलता के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है।
खबर
जल्द 'दंगल' को पीछे छोड़ सकती है 'पठान'
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म शनिवार को आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी।
फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 364 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं 'दंगल' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये कमाए थे।
'बाहुबली 2' (हिंदी) ने भारत में 510.99 करोड़ और 'KGF 2' (हिंदी) ने 434.70 करोड़ कमाए थे।
दुनियाभर के कलेक्शन की बात करें तो 'पठान' 725 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
अन्य फिल्में
ये हैं भारत में सबसे ज्यादा कमाने वालीं हिंदी फिल्में
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'दंगल' के बाद आमिर की फिल्म 'पीके' का भी जबरदस्त क्रेज देखा गया था। इस फिल्म ने 337 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके बाद सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाइजान' का स्थान है। इस फिल्म ने भारत में 320 करोड़ रुपये कमाए थे।
सलमान और अनुष्का शर्मा की 'सुल्तान' ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने दिया अपडेट
#Pathaan will surpass *lifetime biz* of #Dangal TODAY [Sat]… All set to emerge 3RD HIGHEST GROSSING *HINDI* FILM...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2023
TOP 5…
1. #Baahubali2 #Hindi
2. #KGF2 #Hindi
3. #Pathaan
4. #Dangal
5. #Sanju
Nett BOC. #India biz. #Hindi. pic.twitter.com/sFr2pb7Frb
प्यार
दर्शकों के प्यार से अभिभूत हैं शाहरुख
'पठान' को मिल रहे दर्शकों के अपार स्नेह के लिए शाहरुख ने दिल से सभी को धन्यवाद दिया है।
ट्विटर पर #AskSRK सेशन में एक यूजर द्वारा फिल्म का असल कलेक्शन पूछे जाने पर शाहरुख ने जवाब दिया, '5000 करोड़ प्यार, 3000 करोड़ प्रशंसा, 3250 करोड़ झप्पियां, 200 करोड़ मुस्कुराहटें और सफर जारी है।'
उन्होंने फर्स्ट डे फर्स्ट शो का आयोजन करने वाले अपने फैन ग्रुप 'SRK यूनिवर्स' को भी धन्यवाद दिया।
दीवानगी
फिल्म के कारण फिर खुल गए बंद हुए सिनेमाघर
तमाम विवादों और सुर्खियों के बाद 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इसके साथ ही फिल्म को पांच दिन लंबा वीकेंड मिला था।
इस फिल्म से न सिर्फ कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों की खोई रौनक वापस आई है बल्कि देशभर में बंद पड़े 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर दोबारा शुरू हो गए हैं।
दूसरे हफ्ते भी फिल्म की कमाई जारी है।