राघव चड्ढा संग डेटिंग की खबरों पर परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
परिणीति चोपड़ा मौजूदा वक्त में अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। ऐसी खबरें हैं कि परिणीति आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा को डेट कर रही हैं और दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं। अब परिणीति ने राघव संग अपनी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। बेशक उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके बयान से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किस मसले पर बात कर रही हैं।
मैं स्पष्ट नहीं करूंगी- परिणीति
लाइफस्टाइल एशिया को दिए इंटरव्यू में परिणीति ने कहा, "मेरी निजी जिंदगी पर चर्चा करने वाले मीडिया के बीच एक पतली रेखा है और वह कभी-कभी बहुत व्यक्तिगत और अपमानजनक होने के कारण रेखा को पार कर जाते हैं। ऐसा होता है तो मैं स्पष्ट करुंगी कि क्या कोई धारणा बन रही है। यदि ये साफ करना जरूरी नहीं तो मैं बिल्कुल भी नहीं करूंगी।" गौरतलब है कि परिणीति-राघव को कई बार साथ में स्पॉट किए जा चुका है।