
राघव चड्ढा संग शादी की खबरों के बीच परिणीति चोपड़ा का पुराना वीडियो वायरल
क्या है खबर?
परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं।
ऐसी चर्चाएं हैं कि अभिनेत्री आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को डेट कर रही हैं और जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
इस बीच परिणीति का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आ रही हैं।
यह वीडियो 2019 में आई 'जबरिया जोड़ी' के प्रमोशन से जुड़ा है।
परिणीति
राजनेता से नहीं करूंगी शादी- परिणीति
जब परिणीति से पूछा गया कि वह किस अभिनेता से शादी करना चाहेंगी तो अभिनेत्री ने सबसे पहले हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट का नाम लिया।
इसके बाद जब परिणीति से शादी के लिए किसी राजनेता के बारे में पूछा गया तो अभिनेत्री ने कहा, "दिक्कत ये है कि मैं किसी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती। बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन मैं किसी भी राजनेता से शादी नहीं करना चाहती।"
परिणीति-राघव साथ में कई बार स्पॉट किए जा चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
"I don't want to marry any politician. I don't want to marry any politician ever," said @ParineetiChopra in a fun #RapidFire with me a few years back https://t.co/FMThcsHIwU pic.twitter.com/eQfizKS4ja
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) April 2, 2023