परेश रावल भी मिले कोरोना से संक्रमित, हाल ही में लगवाई थी वैक्सीन
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का कहर जारी है। बॉलीवुड में भी एक के बाद एक कलाकार इसके शिकार हो रहे हैं। हाल ही में मिलिंद सोमन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। परेश ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन भी लगवाई थी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
दुर्भाग्यवश मैं कोरोना की चपेट में आ गया हूं- परेश
परेश ने ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'दुर्भाग्यवश में कोरोना की चपेट में आ गया हूं। मैं बीते 10 दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।' परेश के प्रशंसकों और अनुपम खेर व अशोक पंडित उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि परेश ने 9 मार्च को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्होंने यह जानकारी भी सोशल मीडिया पर दी थी।
यहां देखें परेश रावल का पोस्ट
कोरोना वैक्सीन लगवाते परेश
इस साल बॉलीवुड की ये हस्तियां हुई हैं कोरोना का शिकार
पिछले साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड कलाकारों का कोराना से पीड़ित होने का सिलसिला जारी है। परेश से पहले मिलिंद सोमन ने कोरोना से संक्रमित होने की सूचना दी थी। आर माधवन और आमिर खान भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिनेता कार्तिक आर्यन भी कोरोना की चपेट में हैं। अभिनेता मनोज बाजपेयी, सतीश कौशिक, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली और सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना से संक्रमित हैं और फिलहाल क्वारंटाइन में रह रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे परेश रावल
परेश रावल फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' की शूटिंग कर रहे हैं। यह ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है, जिसमें उन्होंने निधन से पहले काम किया था। इस फिल्म का निर्देशक हितेश भाटिया कर रहे हैं। पिछली बार परेश फिल्म 'कुली नंबर 1' में नजर आए थे। जल्द ही वह 'हंगामा 2' और फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' में नजर आएंगे। परेश निर्देशक उमेश शुक्ला की कॉमेडी फिल्म 'आंख मिचौली' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
महाराष्ट्र में बेकाबू होती जा रही कोरोना की रफ्तार
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की बेकाबू रफ्तार डराने लगी है। संक्रमण के आने वाले नए मामले रोजाना नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। महाराष्ट्र में अब तक 26,37,735 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 53,907 लोगों की मौत हुई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और 291 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है।