परेश रावल ने ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग फिर शुरू की
क्या है खबर?
परेश रावल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। कॉमेडी से लेकर गंभीर किस्स के किरदारों को परेश काफी सलीके से निभाते हैं।
इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अधूरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को परेश आगे पूरा करेंगे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो परेश ने इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।
जानकारी
परेश ने मुंबई के गोरेगांव में शुरू की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश ने मुंबई के गोरेगांव के एक स्कूल में फिल्म के एक महत्वपूर्ण सीक्वेंस की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है।
परेश ने इससे पहले फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू की थी। हालांकि, कोरोना वायरस की दूसरी लहर आने के बाद इस फिल्म की शूटिंग को बंद करना पड़ा था।
अभिनेता परेश के साथ इस फिल्म में सतीश कौशिक और अभिनेत्री जूही चावला भी नजर आने वाली हैं।
सूचना
ऋषि की जयंती पर रिलीज हो सकती है फिल्म
परेश के साथ फिल्म की टीम एक हफ्ते के शेड्यूल की शूटिंग करेगी, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी। इसके बाद फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।
हितेश भाटिया की इस फिल्म को 4 सितंबर को दिवंगत अभिनेता ऋषि की जयंती के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।
यदि यह फिल्म ऋषि की जयंती के मौके पर रिलीज होती है, तो यह अभिनेता को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जानकारी
60 वर्षीय व्यक्ति के इर्दगिर्द होगी फिल्म
यह फिल्म एक 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी के इर्दगिर्द घूमती है, जो सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के आनंद और सुविधाओं की खोज करता है। इस फिल्म में ऋषि केंद्रीय भूमिका में दिखने वाले थे।
हितेश इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर मिलकर कर रहे हैं।
फिल्म के सीन्स को फिल्माने के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
जानकारी
30 अप्रैल, 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए ऋषि
करीब दो सालों तक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद 30 अप्रैल, 2020 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि का निधन हो गया था।
उन्होंने मुंबई में स्थित HN अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली थी। उनका इस तरह अचानक दुनिया को छोड़ कर चले जाने से हर किसी को आश्चर्य हुआ था।
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 24 लोग ही शरीक हुए थे।