ऋषि कपूर की अधूरी फिल्म को पूरा करेंगे परेश रावल, इस खास दिन पर होगी रिलीज
करीब दो सालों तक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद अप्रैल 2020 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। अपने आखिरी दिनों में ऋषि कपूर 'शर्मा जी नमकीन' नाम से बन रही एक फिल्म में काम कर रहे थे। जब उनका निधन हुआ उस समय भी इस फिल्म के कुछ हिस्से का काम बाकी था। अब उनके इसी बचे हुए हिस्से का काम पूरा करने की जिम्मेदारी अभिनेता परेश रावल ने उठाई है।
फिल्म में होगा VFX का इस्तेमाल
फिल्म के निर्माता हनी त्रेहन ने मिड से बातचीत में कहा कि फिल्म को पूरा करने के लिए VFX के साथ खास तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि गुणवत्ता में किसी भी तरह का असर न पड़े। इस सिलसिले में कुछ VFX स्टूडियोज से बातचीत भी चल रही है। निर्माता ने यह भी बताया कि फिल्म पर केवल चार दिनों का ही काम बाकी है। ज्यादातर हिस्से पिछले साल जनवरी में ही ऋषि कपूर के साथ पूरे कर लिए थे।
ऋषि कपूर के जन्मदिन पर रिलीज होगी फिल्म
निर्माता इस फिल्म को 4 सितंबर को, यानी ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इसके जरिए वह दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। हितेश भाटिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जूही चावला भी अहम किरदार में दिखेंगी। हितेश इस फिल्म से निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। जबकि फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर मिलकर कर रहे हैं।
30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए ऋषि
गौरतलब है कि ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल, 2020 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में भी सिर्फ 24 लोग ही शरीक हुए थे।
इस फिल्म में दिखने वाले थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर को आखिरी बार 2019 में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स की फिल्म 'द बॉडी' में देखा गया था। इस फिल्म में उन्हें पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा गया था। इस फिल्म में इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया था। वहीं, 'शर्मा जी नमकीन' के अलावा ऋषि को फिल्म 'द इंटर्न' में भी देखा जाने वाला था। इस फिल्म में उन्हें दीपिका पादुकोण के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला था।