Page Loader
परेश रावल ने मतदान न करने वालों पर जाहिर की नाराजगी, कहा- इनको छोड़ना नहीं चाहिए
परेश रावल ने मतदान न करने वालों पर जताई नाराजगी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@instantbollywood)

परेश रावल ने मतदान न करने वालों पर जाहिर की नाराजगी, कहा- इनको छोड़ना नहीं चाहिए

May 20, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है। आज (20 मई) देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 49 सीटों पर मतदाता अपना वोट डालेंगे। इसी क्रम में दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने भी अपना वोट डाला और प्रशंसकों से मतदान करने की अपील भी की। वोट डालने के बाद परेश रावल ने मीडिया से बातचीत की और मतदान न करने वालों पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।

बयान

जानिए परेश ने कहा 

परेश ने कहा, "लोगों को सरकार से शिकायत होती है कि वह कुछ नहीं कर रही। अब आपकी बारी है कि आप अपना वोट उसे दें, जिसने आपके हित में काम किया है। आप वोट नहीं करोगे तो उसके लिए आप जिम्मेदार हैं, उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है।" उन्होंने कहा, "वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई और सजा। ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए। वोट देना बेहद जरूरी है।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो