
परमब्रत चटर्जी ने पत्नी बनीं पिया चक्रवर्ती कौन हैं? जानिए उनके बार में
क्या है खबर?
हिंदी और बंगाली सिनेमा के जाने-माने अभिनेता परमब्रत चटर्जी शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
उन्होंने सोमवार (27 नवंबर) को अपनी प्रेमिका पिया चक्रवर्ती से शादी कर ली है।
ईटाइम्स के मुताबिक, परमब्रत और पिया ने कोलकाता स्थित आवास पर अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। यह जोड़ी दिसंबर की शुरुआत में एक रिसेप्शन भी आयोजित करेगी।
हालांकि, परमब्रत और पिया ने अभी तक अपनी शादी की घोषणा नहीं की है।
पिया
जानिए कौन हैं पिया चक्रवर्ती
पिया पेशे से एक मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और गायिका हैं।
उन्होंने साल 2016 में संगीतकार अनुपम रॉय के शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया।
बंगाली टेलीविजन और फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले परमब्रत ने 2012 में विद्या बालन के साथ 'कहानी' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
वह 'अरण्यक', 'जहानाबाद - ऑफ लव एंड वॉर', 'कौन प्रवीण तांबे' जैसी हिंदी फिल्मों और शो का हिस्सा रहे हैं।