Page Loader
पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नई झलकियां आईं सामने 
'मैं अटल हूं' को मिली रिलीज तारीख (तस्वीर: एक्स/@TripathiiPankaj)

पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, नई झलकियां आईं सामने 

Nov 28, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'कड़क सिंह' को लेकर चर्चा में हैं, जो 8 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी। इसके अलावा 'मैं अटल हूं' भी पंकज की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में अभिनेता देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पर्दे पर उतारने वाले हैं। अब पंकज ने 'मैं अटल हूं' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। इसके साथ उन्होंने नई झलकियां साझा की हैं।

मैं अटल हूं

अगले साल 19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 

पंकज की 'मैं अटल हूं' अगले साल 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म से अपनी कुछ झलकियां साझा की हैं। इसके कैप्शन में पंकज ने लिखा, 'जिगर सोने का, इरादे फौलादी। कवि जिसने रचा नया इतिहास। देखिए 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में।' 'मैं अटल हूं' का निर्देशन रवि जाधव ने किया है तो वहीं फिल्म की कहानी उत्कर्ष नैथानी ने लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

'मैं अटल हूं' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा