पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' कानूनी मुश्किल में फंसी, बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा मामला
पिछले साल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक 'मैं अटल हूं' की घोषणा हुई थी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होनी है। हालांकि, फिल्म एक कानूनी विवाद में फंस गई है, जिससे इसकी समय पर रिलीज पर संशय है। फिल्म के निर्माताओं में विवाद होने के कारण ऐसी स्थिति बन गई है। आइए जानते हैं क्या है यह विवाद।
फिल्म के अधिकार और मुनाफे को लेकर विवाद
यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। ई टाइम्स की खबर के अनुसार, निर्माता संदीप सिंह, विनोद भानुशाली और 70MM टॉकीज के बीच फिल्म के अधिकार और मुनाफे को लेकर विवाद हो गया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान भी कई तरह की चुनौतियां आई थीं। दरअसल, निर्माता संदीप सिंह और विनोद भानुशाली ने 70MM टॉकीज पर फिल्म के अधिकार को लेकर सवाल उठाए हैं।
बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा मामला
संदीप और विनोद ने मुनाफे के बंटवारे को लेकर भी 70MM टॉकीज को कटघरे में खड़ा किया है। लेखक उल्लेख ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "यह सच है कि मामला कोर्ट में है। मामला कोर्ट के अधीन है, इसलिए मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। इस विवाद ने न सिर्फ निर्माता, बल्कि प्रकाशक पेनग्विन इंडिया और लेखक उल्लेख भी प्रभावित हुए हैं। कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होनी है।
रणदीप हुड्डा से भी चल रहा है संदीप का विवाद
संदीप सिंह अपनी अन्य फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को लेकर भी कानूनी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में इसका प्रभाव भी वाजपेयी की बायोपिक पर पड़ सकता है। फिल्म के निर्देशक-अभिनेता रणदीप हुड्डा का दावा है कि फिल्म की बैद्धिक संपदा (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) का अधिकार उनकी कंपनी के पास हैं। उन्होंने इसके लिए संदीप को नोटिस भी भेजा है। संदीप का कहना है कि वह फिल्म के संयुक्त निर्माता और मालिक हैं।
फिल्म में दिखेंगे वाजपेयी के अलग-अलग पहलू
पंकज इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। पिछले साल 25 दिसंबर, यानी वाजपेयी की जयंती के मौके पर उनका पहला लुक सामने आया था। फिल्म में वाजपेयी की एक प्रधानमंत्री, एक कवि, एक राजनेता की छवि देखने को मिलेगी। इसमें अटल के बचपन से लेकर उनके राजनेता बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। निर्माता उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही कहानियों को फिल्म में शामिल करेंगे। फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
वाजपेयी 1996 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे। हालांकि, अन्य दलों ने जब भारतीय जनता पार्टी से अपना समर्थन वापस ले लिया, तो 13 दिनों के भीतर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद वह 1998 और 1999 में फिर से दूसरे और तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हुए थे। वाजपेयी भारतीय जनसंघ (BJS) के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। 2018 में 93 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था।